संवाददाता, पटना बिहार में महिलाओं के हल्के मोटर वाहन ड्राइविंग लाइसेंस की संख्या लगातार बढ़ रही है. 2018 से अब तक राज्य में एक लाख 29 हजार से अधिक महिलाएं दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की ड्राइविंग लाइसेंस ले चुकी हैं. परिवहन विभाग के अनुसार पिछले आठ वर्षों में सबसे अधिक पटना जिले की 29 हजार 417 महिलाओं ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है. वहीं, मुजफ्फरपुर जिले की 18 560 महिलाएं ड्राइविंग लाइसेंस पाकर सशक्त बनने की दिशा में कदम बढ़ा चुकी हैं. पटना प्रमंडल की महिलाओं के पास सर्वाधिक ड्राइविंग लाइसेंस : ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में पटना प्रमंडल की महिलाएं सबसे आगे हैं, जहां 40 हजार से अधिक महिलाओं के नाम ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किये गये हैं. वहीं, तिरहुत प्रमंडल में लगभग 33 हजार महिलाएं ड्राइविंग लाइसेंस धारक हैं. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के मामले में तीसरे स्थान पर दरभंगा, चौथे पर मगध और पांचवें पर मुंगेर प्रमंडल की महिलाएं हैं. वहीं, सबसे कम कोसी प्रमंडल में चार हजार महिलाओं के पास ड्राइविंग लाइसेंस है.
संबंधित खबर
और खबरें