Women Commission: बिहार राज्य महिला आयोग में 7000 से भी अधिक मामले लंबित पड़े हैं. महिलाओं से संबंधित इन मामलों की सुनवाई और उसका समाधान निकालने की दिशा में आयोग की तरफ से विशेष पहल की जा रही है. इस कड़ी में आयोग द्वारा ‘महिला आयोग आपके द्वार’ नामक विशेष अभियान चलाया जाएगा.
पहले 4 जिलों में लगेगा कैंप
इस कार्यक्रम की शुरुआत 26 जून से होगी. जिसके तहत सबसे पहले 4 जिलों में कैंप लगाया जाएगा. इन कैंपों में महिलाओं की समस्याओं को सुना जाएगा. साथ ही उन्हें कानूनी और सामाजिक अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा, ताकि वह अपने अधिकारों से वंचित ना रहें.
लंबित मामलों का होगा निष्पादन
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा के अनुसार करीब 15 महीने तक आयोग भंग होने की वजह से आए मामलों पर सुनवाई नहीं हो सकी है. इन लंबित मामलों का निष्पादन हो सके इसलिए हमलोगों ने योजना बनाई है. इस कड़ी में जहां सबसे अधिक शिकायतें मिली हैं, हमलोग वहां जा रहे हैं. इस योजना के तहत सबसे पहले हमलोग बेगूसराय जाएंगे. वहां दो दिनों का कैंप लगेगा. इसके बाद अन्य जिलों का दौरा शुरू किया जाएगा. कोई पीड़ित अगर कैंप में आकर आवेदन देना चाहती हैं, तो वो दे सकती हैं. उनकी शिकायत दर्ज होने के साथ ही प्रथम बयान भी ले लिया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
26 और 27 जून को बेगूसराय में लगेगा कैंप
बता दें कि इस अभियान के तहत पहले चरण में बेगूसराय, मधुबनी, सीतामढ़ी और दरभंगा में कैंप लगेगा. इसकी वजह है कि इन जिलों में सबसे अधिक मामले लंबित हैं. इस कड़ी में बेगूसराय में 26 और 27 जून, मधुबनी में 3 और 4 जुलाई, सीतामढ़ी में 10 और 11 जुलाई, दरभंगा में 17 और 18 जुलाई को कैंप लगाए जाएंगे. इन 4 जिलों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे का शेड्यूल तय होगा.
इसे भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में पटना की महिलाओं ने मारी बाजी, इस जिले को मिला दूसरा स्थान
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान