Women Day 2025: बिहार की बेटियों को मिल रही नई उड़ान, खेल के मैदानों में दिखा रही दम

Women Day 2025: बिहार के महिला खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन को जाता है. सरकार की नीतियों का नतीजा है कि खेल विभाग खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर गंभीर है. विभाग विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और अवसर व्यवस्था कर रहा है. इससे खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर कर समाने आ रही है. बिहार की महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय फलक पर परचम लहरा रही हैं. तभी तो हमारी बेटियां कह रही हैं- “उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है, मुझे यकीं है कि ये आसमान कुछ कम है’.

By Ashish Jha | March 8, 2025 6:12 AM
an image

Women Day 2025: पटना. सपने देखने वाली बेटियों को अगर उचित मौका दिया जाए तो ऊंची उड़ान भी भर सकती हैं. इसमें बिहार की कई खिलाड़ी बेटियों ने परचम लहराया है. राज्य सरकार के प्रयासों से महिला खिलाड़ियों को कई स्तर पर सुविधाएं मिल रही हैं. इसकी बदौलत महिला खिलाड़ी अपने जज़्बे, मेहनत और प्रतिभा से नए आयाम गढ़ रही हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी बेटियों की धाक जम रही हैं. ये साबित कर रही हैं कि सफलता सिर्फ संकल्प और समर्पण की मोहताज होती है. बिहार की महिला खिलाड़ी लॉन बॉल्स, तीरंदाजी, भारोत्तोलन, साइकिलिंग, हॉकी, ताइक्वांडो या हर खेल में चमक बिखेर रही हैं. उनका यह प्रदर्शन न सिर्फ राज्यवासियों को गौरवान्वित कर रहा है, बल्कि अगली पीढ़ी की महिला खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर भी साबित हो रहा है.

38वें राष्ट्रीय खेलों में बिहार की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

हाल में उत्तराखंड में संपन्न हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में बिहार ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. यहां बिहार ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 12 पदक, जिसमें 1 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य शामिल हैं. इसमें सात पदक महिला खिलाड़ियों ने जीते हैं. यहां लॉन बॉल्स में महिला टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं, तीरंदाजी (Archery) में बिहार की अंशिका कुमारी ने रजत पदक जीता है. अंशिका का ये पदक इसलिए भी खास है, क्योंकि उसने महिला रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में भारतीय तीरंदाजी की दिग्गज दीपिका कुमारी के साथ कड़े मुकाबले में जीता है. बिहार की अंशिका कुमारी को आगामी तीरंदाजी विश्व कप, 2025 के लिए भारतीय सीनियर तीरंदाजी टीम में शामिल किया गया है. महिला रग्बी टीम ने ओडिशा के खिलाफ कड़े मुकाबले में रजत पदक जीता, तो वहीं योगासन में भी बिहार ने रजत पदक पर कब्जा किया.

भार उठाने में भी माहिर बिहार की बेटियां

बिहार की बेटियों की जीत का यह शानदार सफर नेशनल गेम तक ही सीमित नहीं है. ब्रह्मपुर, ओडिशा में आयोजित अश्मिता खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में बिहार की खुशबू कुमारी ने अद्भुत प्रदर्शन किया. जूनियर और सीनियर महिला वर्ग में स्नैच 75 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क 71 किलोग्राम भार वर्ग में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए. शालिनी ने भी अश्मिता खेलो इंडिया चैंपियनशिप में बेहतरीन खेल दिखाते हुए जूनियर वर्ग में रजत पदक पर कब्जा जमाया. 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स साइकिलिंग (रोड) चैम्पियनशिप में बिहार की बेटियां शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. यहां सुहानी ने रजत पदक, जबकि अमृता, शालिनी और सुप्रिया ने कांस्य पदक जीते हैं. भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और दिग्गज एथलीट पीटी उषा ने बिहार की महिला खिलाड़ियों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा-‘बिहार की महिला खिलाड़ी अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही हैं”.

Also Read: International Women’s Day: मैदान में संघर्ष से पदकों में चमक बिखेर रहीं बिहार की बेटियां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version