बिहार के इन 10 इंडस्ट्रीयल एरिया में बनेंगे विमेंस हॉस्टल, 223 करोड़ की योजना को मिली मंजूरी

Bihar News: बिहार में बढ़ते औद्योगिक विकास के साथ कामकाजी महिलाओं की संख्या बढ़ रही है. उनकी सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 10 औद्योगिक क्षेत्रों में वर्किंग विमेंस हॉस्टल बनाने की 223 करोड़ की योजना को मंजूरी दी, जिससे उन्हें सुरक्षित आवास मिलेगा.

By Anshuman Parashar | March 28, 2025 4:23 PM
an image

Bihar News: बिहार में बढ़ते औद्योगीकरण और सुदृढ़ कानून व्यवस्था के कारण बड़ी संख्या में महिलाएं उद्यमिता की ओर अग्रसर हो रही हैं. इस बदलाव के साथ, राज्य के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक आवास की आवश्यकता महसूस की जा रही थी.

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दी जानकारी

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया, ‘मुझे प्रसन्नता है कि बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा 10 औद्योगिक क्षेत्रों में 200 सीट की क्षमता वाले हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा ‘. यह हॉस्टल कार्यरत महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास प्रदान करेंगे, जिससे वे बिना किसी चिंता के अपने व्यवसाय और नौकरी पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी.

इन औद्योगिक क्षेत्रों में बनाए जाएंगे हॉस्टल

  • औद्योगिक क्षेत्र फतुहा, पटना
  • औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरपुर, बिहटा, पटना
  • टेक्सटाइल क्लस्टर, मुजफ्फरपुर
  • औद्योगिक क्षेत्र नावानगर, बक्सर
  • औद्योगिक क्षेत्र विकास केंद्र, औरंगाबाद
  • औद्योगिक क्षेत्र हाजीपुर
  • औद्योगिक क्षेत्र कुमारबाग, पश्चिम चंपारण
  • औद्योगिक क्षेत्र सकरी, मधुबनी
  • औद्योगिक क्षेत्र विकास केंद्र, बेगूसराय
  • औद्योगिक क्षेत्र विकास केंद्र, मरंगा, पूर्णिया

आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे हॉस्टल

पांच मंजिला (G+4) इन हॉस्टलों के निर्माण पर प्रति हॉस्टल ₹22.30 करोड़ की लागत आएगी, जिससे कुल परियोजना की लागत ₹223 करोड़ होगी। इस परियोजना को आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आयडा), पटना द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा। हॉस्टलों में आधुनिक सुविधाएं, सुरक्षा और आरामदायक वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा।

ये भी पढ़े: बिहटा एयरपोर्ट को इस स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखने की मांग, सैकड़ों लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन

ये भी पढ़े: हनी सिंह के गाने को लेकर बढ़ा विवाद, नीतू चंद्रा की याचिका पर पटना हाईकोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई

महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

यह पहल राज्य में महिला उद्यमियों और कामकाजी महिलाओं को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। सरकार के इस कदम से औद्योगिक क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी और बिहार को आर्थिक प्रगति के नए आयाम मिलेंगे।

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version