Q. आपके करियर की शुरुआत कब और कैसे हुई?
Ans – मेरा बचपन समस्तीपुर में ही बीता. मैंने पटना सेंट्रल स्कूल से पढ़ाई की और समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. करियर की शुरुआत मैंने एक छोटे से कॉल सेंटर जॉब से की, जहां मेरी सैलरी महज 3,000 रुपये थी. इसके बाद मैंने एक न्यूजपेपर में एयर होस्टेस के लिए विज्ञापन देखा, और उसमे अप्लाई किया. मेरा सेलेक्शन हो गया और डेक्कन एयरलाइंस में दो साल तक काम किया. इस दौरान एक दोस्त ने मुझे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका दिया, और मैंने वहां कुछ फिल्मों में अभिनय किया.
Q. एयर होस्टेस से एक्टिंग और फिर बिजनेस में कैसे आना हुआ ?
Ans – मेरे परिवार का हमेशा से व्यवसाय से गहरा संबंध रहा है, इसलिए यह रुचि मुझमें स्वाभाविक रूप से है. जैसे ही मुझे सही मौका मिला, मैंने व्यवसाय की ओर कदम बढ़ाया. मैंने अपनी कंपनी की शुरुआत दुबई से की और बाद में यूएस और सिंगापुर में भी इसका विस्तार किया. हालांकि, इस रास्ते में कई उतार-चढ़ाव आये, लेकिन मेरी सफलता का श्रेय मैं अपनी मेहनत और विश्वास को देती हूं. आज मैं यूएस में स्कंदा इंडस्ट्रीज, सिंगापुर में स्काइबा और भारत में कामखी एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी चला रही हूं.
Q. जब आप एक्टिंग के क्षेत्र में आयीं, तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को क्यों चुना?
Ans – मेरे लिए भोजपुरी भाषा हमेशा से खास रही है. यह एक मीठी और सांस्कृतिक भाषा है, जिसे अक्सर सही तरीके से प्रस्तुत नहीं किया जाता. मैं चाहती हूं कि भोजपुरी को वह सम्मान मिले, जो इसे मिलना चाहिए. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक समय पर बड़े अभिनेता काम कर चुके थे, और मुझे लगता है कि उस दौर को वापस लाना जरूरी है. मैं परिवारों को एक साथ बैठकर भोजपुरी फिल्में देखने का अनुभव देना चाहती हूं. आने वाले समय में, मैं बैक-टू-बैक भोजपुरी फिल्मों पर काम कर रही हूं, और बहुत जल्द सिनेमाघरों में इन फिल्मों का जलवा देखने को मिलेगा.
Also Read: गोपालगंज में जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने मारा छापा, तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद इलाके में हड़कंप