डीएमआइ के नवनामांकित विद्यार्थियों को स्वावलंबी महिलाओं ने छोटी बचत के बड़े फायदे बताये

नव नामांकित विद्यार्थियों की टीम विकास के विविध आयाम को समझने के लिए मुजफ्फरपुर के सकरा और वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड का भ्रमण किया

By ANURAG PRADHAN | July 4, 2025 7:20 PM
an image

संवाददाता, पटना विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) के पीजीडीएम सत्र 2025-27 में नव नामांकित विद्यार्थियों की टीम विकास के विविध आयाम को समझने के लिए मुजफ्फरपुर के सकरा और वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड का भ्रमण किया. ग्रामीण क्षेत्र में संभावना और समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत महिला और किसानों के अनुभव को जानने उनके घर व कर्मस्थल पर पहुंचे. छात्र आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम, भारत द्वारा सकरा में संचालित आजीविका आधारित विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ी महिला और किसानों ने विद्यार्थियों को 10-10 रुपयों की बचत से लाखों के टर्न ओवर वाले स्वयं सहायता समूह में तब्दीली की कहानी साझा की. महिला उद्यमियों ने कहा, कमाई की राशि बचाकर और उसका सदुपयोग अपने परिवार, समाज की समृद्धि व विकास पर करते हैं. पीजीडीएम इंचार्ज प्रो गौरव मिश्रा ने बताया कि 15 दिवसीय इंडक्शन में विद्यार्थियों को दो ग्रुप में बांटकर ग्रामीण क्षेत्र में विकास प्रबंधन की जरूरतों से अवगत होने के लिए सकरा और राजापाकर गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version