महिलाओं ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, कहा- आपके निर्णय से महिलाएं आगे बढ़ रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं

महिलाओं ने मुख्यमंत्री से कहा, हम आपके कारण आगे बढ़ रहे

By Mithilesh kumar | May 9, 2025 7:09 PM
feature

संवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए महिलाओं ने कहा है कि आपके द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा किए गए कार्यों और महत्वपूर्ण निर्णयों से काफी लाभ हुआ है. सरकारी नौकरियों में हम महिलाओं के दिए गए आरक्षण से काफी फायदा हो रहा है. आपके कार्यों और महत्वपूर्ण निर्णयों से महिलाएं न सिर्फ काफी आगे बढ़ रही हैं बल्कि ये आत्मनिर्भर भी बन रही हैं. महिलाओं ने यह बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से महिला संवाद के दौरान कहीं. इसका आयोजन शुक्रवार को तेघड़ा प्रखंड के पिढ़ौली ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया था. ””महिला संवाद”” कार्यक्रम में जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करने के दौरान मुख्यमंत्री से यह बातें कहीं.इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका दीदीयों से बातचीत करते हुए कहा कि पहले बिहार में स्वयं सहायता समूहों की संख्या काफी कम थी. 2006 में हमने विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ानी शुरू किया. हमलोगों ने ही स्वयं सहायता समूहों का नाम ””जीविका”” दिया. इनसे जुड़ी महिलाएं बिहार में जीविका दीदी कहलाती हैं. हमलोगों के इस काम से प्रेरित होकर उस समय की केंद्र सरकार ने इसे अपनाते हुये पूरे देश में लागू किया और इसका नाम ””आजीविका”” रखा. इसे भूलिएगा मत.

मुख्यमंत्री ने विकास शिविर का किया निरीक्षण

विभिन्न योजना के लाभुकों को दिया गया सांकेतिक चेक

अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना का सांकेतिक चेक लाभुकों को प्रदान किया. इसके साथ ही बिहार भवन एवं अन्य तन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (विवाह सहायता) का सांकेतिक चेक, बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना का सांकेतिक चेक भी लाभुकों को प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने आयुष्मान कार्ड, 1946 जीविका स्वयं सहायता समूहों के 23352 दीदियों के लिए बैंकों से ऋण संबंधी 58 करोड़ 32 लाख रुपये का सांकेतिक चेक आदि लाभुकों को प्रदान किया.

रिमोट से किया योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार सह बेगूसराय जिला के प्रभारी मंत्री संजय सरावगी, विधायक राज कुमार सिंह, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने बेगूसराय में ””खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025”” का लिया जायजा, प्रतिभागी खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्द्धन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखंड स्थित यमुना भगत स्टेडियम में ””खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025”” के खेल परिसर का मुआयना कर खिलाड़ियों से मुलाकात की. मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल, दिल्ली, चंडीगढ़, मिजोरम, मेघालय, उड़ीसा, झारखंड और बिहार के ””खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025′ में भाग ले रहे खिलाड़ियों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्द्धन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version