पटना सिटी. मालसलामी में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने, नशा पर रोक लगाने, राशन कार्ड बनाने, जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर राशन कटौती कर देने पर रोक लगाने, नया आंगनबाड़ी केंद्र खोलने और बढ़ते अपराध पर नियंत्रण समेत अन्य मांगों को लेकर महिलाओं ने गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला. महिला समाज पटना साहिब की ओर से निकला आक्रोश मार्च पश्चिम दरवाजा से आरंभ होकर बेलवरगंज होते हुए पुरानी सिटी कोर्ट पहुंचा. जहां पर एसडीओ कार्यालय पर लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व शगुफ्ता रशीद कर रही थी. आंदोलन में अध्यक्ष रूबी देवी, सचिव सुमन कुमारी, महासुंदरी देवी, गीता देवी, सविता देवी, कैलाशी देवी, उषा देवी, संगीता देवी, गुड्डी देवी, आशा देवी, दौलती देवी, जूली देवी के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव विश्वजीत कुमार, पटना सिटी प्रभारी देवरत्न प्रसाद, पटना साहिब सचिव शंभू शरण प्रसाद, सहायक सचिव केसरी कुमार, मो शौकत, शेषनाथ मेहता, श्रीकांत पासवान समेत अन्य शामिल थे. इन लोगों ने प्रदर्शन के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन भी एसडीओ को सौंपा.
संबंधित खबर
और खबरें