महिलाओं के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी, 54 ट्रैफिक पोस्ट होंगे अपग्रेड
पटना के 54 ट्रैफिक चौकियों को अब पूरी तरह कार्यात्मक बनाया जाएगा. जिससे महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्यस्थल मिल सके. ट्रैफिक एसपी के अनुसार, इन चौकियों पर आरामदायक विश्राम गृह, शौचालय, पीने का पानी और प्राथमिक उपचार किट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि महिला कर्मियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.
450 से अधिक महिला पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहीं
बिहार सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार प्रयासरत है. यही कारण है कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां महिला पुलिस कर्मियों को 35% आरक्षण दिया गया है. वर्तमान में 27,000 से अधिक महिला पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी बिहार पुलिस बल का हिस्सा हैं.
पटना में 450 से अधिक महिला पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित कर रही हैं. इसके अलावा, 8 महिला क्विक रिस्पांस टीम ‘डॉलफिन’ का गठन किया गया है. जिसमें अधिकारी, कांस्टेबल और ड्राइवर सभी महिलाएं ही हैं. यह टीम सड़क सुरक्षा और आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार रहेगी.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: अजातशत्रु के शासनकाल में महात्मा बुद्ध ने त्यागा था देह, राजगृह में बना है स्तूप
महिला दिवस पर मजबूत संदेश
यह पहल महिला नेतृत्व को प्रोत्साहित करने और उन्हें सुरक्षित एवं सुविधाजनक कार्यस्थल उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. महिलाओं को ट्रैफिक नियंत्रण की जिम्मेदारी सौंपकर सरकार ने यह साबित कर दिया कि वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. पटना की ये नई महिला ट्रैफिक पोस्ट आने वाले समय में महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनेंगी.