Women’s Special प्रभात खबर का हर रविवार को प्रकाशित होने वाला विशेष पेज ‘लाइफ@सिटी-संडे वीमेंस स्पेशल’ 5 मई 2024 को अपने पहले अंक के साथ शुरू हुआ था. यह पेज महिलाओं की कहानियों, उपलब्धियों, संघर्षों और सपनों को आवाज देने के उद्देश्य से शुरू किया गया था. एक साल के इस सफर में यह पेज न केवल एक मंच बना, बल्कि महिलाओं और बेटियों के आत्मविश्वास और पहचान का प्रतीक भी बना.
संबंधित खबर
और खबरें