तटबंध मजबूत करने और नदियों से गाद हटाने सहित सिंचाई योजनाओं पर होगा काम

तटबंध मजबूत करने और नदियों से गाद हटाने सहित सिंचाई योजनाओं पर होगा काम

By Mithilesh kumar | April 8, 2025 7:31 PM
an image

संवाददाता, पटना

बिहार में बाढ़ से सुरक्षा और सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए विश्व बैंक की सहायता से जल संसाधन विभाग द्वारा ””बिहार जल सुरक्षा एवं सिंचाई आधुनिकीकरण परियोजना”” तैयार की गई है. इसमें कई तटबंधों के उच्चीकरण व सुदृढ़ीकरण, बराजों के आधुनिकीकरण, नहरों के पुनर्स्थापन सहित पक्कीकरण और नदियों को गाद प्रबंधन सहित कई तरह की योजनाओं को शामिल किया गया है. इसके लिए ऋण जारी करने के मुद्दे पर विश्व बैंक द्वारा सात से 11 अप्रैल, 2025 तक अप्रेजल मिशन कार्यक्रम प्रस्तावित है.

जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार एकीकृत ””बिहार जल सुरक्षा एवं सिंचाई आधुनिकीकरण परियोजना”” का उद्देश्य राज्य में नदी जल का बेहतर प्रबंधन करते हुए सिंचाई सेवाओं को अधिक सुदृढ़ करना और बाढ़ से सुरक्षा को अधिक पुख्ता बनाना है. इस बैठक में 30% तैयारी मानदंड के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधिग्रहण और कार्य की निविदा फाइनल करने पर चर्चा की गई. इसका मकसद परियोजनाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है. इसके अलावा, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को ध्यान में रखते हुए जल प्रबंधन के आधुनिक उपकरणों और तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version