संपतचक में नल-जल व नाली की सुविधा पर शीघ्र काम होगा : डीएम

पटना के संपतचक प्रखंड के पचरुखी गांव के संस्कार जीविका महिला ग्राम संगठन में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए.

By KUMAR PRABHAT | April 20, 2025 1:04 AM
feature

संवाददाता,पटना

पटना के संपतचक प्रखंड के पचरुखी गांव के संस्कार जीविका महिला ग्राम संगठन में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का महिलाओं के जीवन-स्तर में सुधार व उनकी अपेक्षाओं के बारे में जीविका दीदियों व अन्य महिलाओं से संवाद स्थापित किया.

कार्यक्रम में महिलाओं ने संपतचक में पार्क और ओपन जिम, खेल कूद के लिए मैदान बनाने की आवश्यकता बतायी. वार्ड संख्या 22 व 31 में नल-जल व नाली की सुविधा नहीं होने से परेशानी बतायी. महिलाओं ने रोजगार के साथ सामाजिक सुरक्षा मूल्य में वृद्धि के लिए मांग की. इस पर डीएम ने कहा कि सभी सुझावों के अनुसार पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर जिला स्तर पर कार्रवाई करते हुए समस्याओं का समाधान किया जाएगा. नल-जल व नाली की सुविधा पर शीघ्र काम होगा. कार्यक्रम में 200 से अधिक जीविका दीदियों सहित काफी बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.

बिहार सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण व आत्मनिर्भरता के लिए शिक्षा, रोजगार, उद्यमिता व सामाजिक सुरक्षा क्षेत्रों में अनेक योजनाएं चला रही है. डीएम ने कहा कि अभियान के तहत पटना जिले के सभी 23 प्रखंडों के 2550 ग्राम संगठनों में 14 जून तक महिला संवाद कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में पटना सदर एसडीओ गौरव कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका मुकेश कुमार सासमल, सामाजिक विकास प्रबंधक मनोज रंजन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका विमल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version