पटना एयरपोर्ट पर हादसा: डिपार्चर विंग में फायर सेफ्टी इंस्टॉलेशन के दौरान मजदूर गिरा, हाथ टूटा

पटना एयरपोर्ट के डिपार्चर विंग में शनिवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब फायर सेफ्टी उपकरण इंस्टॉलेशन का कार्य कर रहा एक मजदूर लोहे की सीढ़ी से अचानक नीचे गिर गया.

By DURGESH KUMAR | June 22, 2025 12:46 AM
an image

गयाजी का रहने वाला है मजदूर, पटना के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज संवाददाता, पटना पटना एयरपोर्ट के डिपार्चर विंग में शनिवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब फायर सेफ्टी उपकरण इंस्टॉलेशन का कार्य कर रहा एक मजदूर लोहे की सीढ़ी से अचानक नीचे गिर गया. यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ. गिरने की आवाज सुनते ही अन्य मजदूर और एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे. घायल मजदूर की पहचान गयाजी जिले के निवासी आनंद कुमार के रूप में हुई है, जो एक निजी एजेंसी अल्फा इलेक्ट्रिकल एंड मेकैनिकल वर्क्स में कार्यरत है. वह एयरपोर्ट के डिपार्चर विंग में फायर सेफ्टी सिस्टम की फिटिंग का काम कर रहा था. अचानक संतुलन बिगड़ने से वह लोहे की सीढ़ी से सीधे जमीन पर गिर पड़ा. दाएं हाथ में फ्रैक्चर घटना के तुरंत बाद साइट इंचार्ज व अन्य मजदूरों की मदद से आनंद को इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उसके दायें हाथ में ओपन फ्रैक्चर हुआ है. हालत अभी स्थिर है, लेकिन इलाज जारी है. एजेंसी के पदाधिकारियों ने बताया कि घायल मजदूर का इलाज एजेंसी की ओर से कराया जा रहा है. साथ ही यह आश्वासन दिया गया है कि जब तक आनंद पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाता, तब तक उसका वेतन एजेंसी देगी. हादसे के बाद सुरक्षा उपायों को लेकर एजेंसी की कार्यप्रणाली और एयरपोर्ट प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version