श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में आफ्टर स्कूल वर्कशॉप शुरू, बच्चों ने सीखी बेसिक कोडिंग

केंद्र के इनोवेशन हब में आयोजित इस विशेष कार्यशाला के पहले दिन बच्चों को ‘लर्निंग विद आर्डिनो’ सत्र के तहत बेसिक कोडिंग की जानकारी दी गयी.

By हिमांशु देव | June 30, 2025 9:24 PM
an image

Patna News: शहर के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में शनिवार से आफ्टर स्कूल वर्कशॉप की शुरुआत हुई. केंद्र के इनोवेशन हब में आयोजित इस विशेष कार्यशाला के पहले दिन बच्चों को ‘लर्निंग विद आर्डिनो’ सत्र के तहत बेसिक कोडिंग की जानकारी दी गयी. इस दौरान उन्होंने सीखा कि किसी रोबोट को कैसे कोड किया जाता है और रोबोटिक्स की मूल अवधारणा क्या होती है. वर्कशॉप में बच्चों को मेंटर गौरव मार्गदर्शन दे रहे हैं. यह कार्यशाला 29 जून तक चलेगी, जिसमें विज्ञान से जुड़े पांच अन्य सत्र आयोजित किये जायेंगे. इनमें स्टडी ऑफ ऑस्मोसिस इन प्लांट सेल, रोबोटिक्स, ग्राम स्टेनिंग ऑफ बैक्टीरिया, बायोकेमिकल टेस्टिंग ऑफ कार्बोहाइड्रेट और टेम्पररी प्लांट सेल प्रिपरेशन जैसे रोचक विषय शामिल हैं. इस पहल का उद्देश्य बच्चों को प्रायोगिक विज्ञान से जोड़ना और उन्हें तकनीक के साथ सहज बनाना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version