बिहार के लाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप के लिए राहुल बने भारतीय टीम के हेड कोच
World Karate Championship: राहुल श्रीवास्तव ने बिहार और देश के लिए कई गोल्ड मेडल जीते और कई बार बिहार की टीम जब बाहर गई, तो उसके मुख्य कोच रहे.
By Ashish Jha | March 24, 2025 1:52 PM
World Karate Championship : पटना. बिहार के वैशाली के सोनपुर के रहने वाले राहुल आजकल चर्चा में हैं. बिहार के लाल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिससे राज्य ही नहीं पूरे भारत को गर्व है. कराटे कोच राहुल श्रीवास्तव को रूस में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया है. राहुल 20 वर्षों से कराटे चैंपियन हैं और कई गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
2005 में कराटे के क्षेत्र में कदम रखा था राहुल
हरिहर क्षेत्र सोनपुर के एक छोटे से गांव भरपुरा के रहने वाले राहुल श्रीवास्तव के पिता एक किसान हैं. राहुल श्रीवास्तव ने 2005 में कराटे के क्षेत्र में कदम रखा था. उसके बाद राहुल श्रीवास्तव ने बिहार और देश के लिए कई गोल्ड मेडल जीते और कई बार बिहार की टीम जब बाहर गई, तो उसके मुख्य कोच रहे. रूस में आयोजित होने वाले 5 अप्रैल से 8 अप्रैल वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का मुख्य कोच राहुल श्रीवास्तव को बनाया गया है. इससे पूरे बिहार में खुशी की लहर है.
बिहार कराटे टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं राहुल
राहुल श्रीवास्तव की जिंदगी काफी संघर्ष में बीती है. बिहार में कराटे के क्षेत्र में बहुत ही कम युवा जाते हैं. राहुल श्रीवास्तव अपनी मेहनत के बदौलत बिहार के लिए और देश के लिए कई कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत कर लाए हैं. राहुल श्रीवास्तव कई बार बिहार कराटे टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं. राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि रूस में होने वाली कराटे चैंपियनशिप में उन्हें भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद वह काफी खुश हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.