Patna Zoo: पटना जू में मंगलवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से विश्व सर्प दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का मकसद था सांपों को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना और उनके पारिस्थितिक महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना.
292 बच्चों ने लिया भाग
कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार और अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा सहित अन्य अधिकारियों ने की. इस अवसर पर पटना के 11 स्कूलों के 292 बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. इसके अलावा, क्विज प्रतियोगिता में भी छात्रों ने सांपों से जुड़ी जानकारी में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.
जू में मौजूद हैं 8 प्रजातियों के 56 सांप
पटना जू में 8 प्रजातियों के कुल 56 सांप हैं, जिनमें कोबरा और रसल वाइपर जैसे दो विषैले सांप भी शामिल हैं. बच्चों और आम नागरिकों को इन सांपों की पहचान, व्यवहार और पारिस्थितिक भूमिका के बारे में जानकारी दी गई. थ्री-डी हॉल में आयोजित मुख्य सत्र में हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गई.
स्नेक रेस्क्यू टीम को मिला सम्मान
कार्यक्रम के दौरान जू की स्नेक रेस्क्यू टीम को भी सम्मानित किया गया. टीम में शामिल मदन शर्मा (सुपेरा), इश्क मोहम्मद और उपेंद्र कुमार जैसे सदस्यों को उनके साहसी और समर्पित कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इन लोगों ने सैकड़ों सांपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा है.
‘सांप दिखे तो न मारें, सूचना दें’: मंत्री ने की अपील
वन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि “सांप हमारे पारिस्थितिक तंत्र का अभिन्न हिस्सा हैं. इन्हें मारने की जगह बचाना चाहिए.’ वहीं अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने कहा, ‘अगर सांप दिखे तो 0612-2226911 पर वन विभाग को तुरंत सूचना दें. स्नेक रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंचती है.’
जू में जल्द बनेगा SOP, स्कूलों तक पहुंचेगी जानकारी
कार्यक्रम में सुझाव दिया गया कि पटना जू के निदेशक एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) बनाएं और इसे स्कूलों तक साझा करें ताकि बच्चों में सांपों के प्रति समझ और संवेदनशीलता बढ़े.
Also Read: बिहार में BDO पर चला DM साहब का डंडा, इस वजह से कर दिया सस्पेंड
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान