Rain Alert: तीन घंटे रहें सतर्क! बिहार के आठ जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Rain Alert: मौसम विभाग ने तत्कालिक पूर्वानुमान जारी कर बिहार के आठ जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.

By Anand Shekhar | September 29, 2024 5:02 PM
an image

Rain Alert: बिहार में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश जारी है. हालात ऐसे हो गए हैं कि राज्य के करीब 20 जिलों की नदियां उफान पर हैं. रविवार की सुबह से भी राजधानी पटना के आसमान में बादल छाए हुए हैं और छिटपुट बारिश का दौर जारी है. इस बीच अब मौसम विभाग के पटना विज्ञान केंद्र ने राज्य के कम से कम आठ जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है.

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन घंटे के दौरान राज्य के भोजपुर, रोहतास, नालंदा, नवादा, जमुई, बांका, बक्सर और औरंगाबाद जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

आकाशीय बिजली की भी संभावना

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार इन सभी जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी. साथ ही इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. आईएमडी ने इस मौसम को देखते हुए लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील को है. साथ ही वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों से कहा है कि बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें.

इसे भी पढ़ें: Bihar Flood: बिहार में हाहाकार, दो और बैराज से छोड़ा गया पानी, बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी

सबसे गर्म रहा नालंदा

वहीं अगर राज्य में पीछे 24 घंटे के मौसम की बात करें तो अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश हुई है. सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण में अति भारी बारिश दर्ज की गई. वहीं दरभंगा, शिवहर, खगड़िया, मधुबनी एवं रोहतास जिले में भारी बारिश रिकार्ड की गई. शनिवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान नालंदा में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह सबसे कम न्यूनतम तापमान मोतिहारी में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इस वीडियो को भी देखें: नेपाल में बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version