संवाददाता, पटना नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 में 11वीं कक्षा में रिक्त सीटों पर एडमिशन का मौका मिल गया है. नवोदय विद्यालय समिति ने कहा है कि एडमिशन के लिए 10 अगस्त तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में आवेदन कर सकते हैं. समिति ने कहा है कि कोई भी पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकता है. संबंधित जेएनवी द्वारा जारी लिंक पर जाकर या संबंधित जेएनवी से आवेदन पत्र प्राप्त करके या www.navodaya.gov.in या संबंधित जेएनवी की वेबसाइट से डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं. समिति ने कहा है कि अभ्यर्थी विधिवत भरा हुआ फॉर्म संबंधित जेएनवी के इमेल आइडी पर या भौतिक रूप में जमा कर सकते हैं. समिति ने कहा है कि 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी की जन्मतिथि 1-6-2008 से 31-7-2010 के बीच होनी चाहिए (दोनों तिथियां सम्मिलित हैं). साथ ही विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान उस जिले के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय (सीबीएसइ या किसी अन्य राज्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध) से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है. समिति ने कहा है कि केवल 10वीं कक्षा में 60% या उससे अधिक (प्रथम श्रेणी) अंक प्राप्त करने वाला छात्र ही आवेदन करने के लिए पात्र है. विज्ञान स्ट्रीम चुनने वाले उम्मीदवार के विज्ञान विषय में कम से कम 60% अंक होने चाहिए और किसी भी स्ट्रीम में गणित चुनने वाले उम्मीदवार के 10वीं में गणित में कम से कम 60% अंक होने चाहिए. दसवीं के अंक के आधार पर ही नामांकन होगा.
संबंधित खबर
और खबरें