बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर हादसे में युवक की मौत
patna news: बख्तियारपुर. शनिवार रात बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर चंदा गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी वहींं दूसरा जख्मी हो गया.
By VIPIN PRAKASH YADAV | August 3, 2025 12:50 AM
बख्तियारपुर. शनिवार रात बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर चंदा गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी वहींं दूसरा जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा के अनुसार अथमलगोला थाना क्षेत्र के फुलेलपुर निवासी सुधांशु कुमार (40 वर्ष) व नीतीश कुमार (33 वर्ष) दोनों बाइक से फुलेलपुर अथमलगोला जा रहे थे. इसी दौरान किसी वाहन के टक्कर से हादसा हुआ. हादसे में सुधांशु कुमार की मौत हो गयी जबकि नीतीश को सीएचसी लाया गया जहां से पटना रेफर कर दिया गया. उधर ग्रामीणों के अनुसार पटना ले जाने के दौरान नीतीश ने भी दम तोड़ दिया. हालांकि पुलिस पुष्टि नहीं की.
सड़क हादसे में बाइक सवार दो गंभीर रूप से जख्मी:
अथमलगोला. थाना क्षेत्र के गंजपर गांव के पास एनएच 31 पर शनिवार की रात्रि वाहन ने सामने से आ रही बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दिया. हादसे में बाइक सवार बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाब बाग गांव निवासी सिंटू कुमार और धारो कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
िबहटा में ट्रेन से गिरने से युवक की गयी जान
बिहटा. दानापुर रेल मंडल स्थित बिहटा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिला के औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत साहिल मीणा पुर गांव निवासी शिवम् कुमार के रूप में की गयी है. शिवम् ट्रेन से मुंबई आ रहा था, इसी दौरान बिहटा स्टेशन के समीप अचानक चलती ट्रेन से गिर गया.हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला संतुलन बिगड़ने का प्रतीत हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.