पटना सिटी. मेहदीगंज थाना के दीप नगर रोड नंबर दो गुलजारबाग निवासी श्रमिक पप्पू सिंह का बेटा आकाश कुमार गंगा में डूब गया था. आलमगंज थाना के भद्र घाट पर डूबे 22 वर्षीय आकाश कुमार का शव पुलिस ने गोताखोर की मदद से बरामद किया था. मृतक के परिजनों ने डूबे आकाश की मौत को साजिश माना है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी. मृतक के भाई विक्की ने बताया कि छोटा भाई आकाश तीन दोस्त गोलू और आदित्य के साथ घर से निकला था. देर शाम जब नहीं लौटा, तो खोजबीन की. पता चला कि गंगा में भद्र घाट के पास डूब गया है. परिजनों ने आलमगंज थाना को सूचना दी. रविवार सुबह पुलिस ने गोताखोर की मदद से सर्च ऑपरेशन चला मृतक का शव बरामद किया. इस दौरान परिजनों ने दोनों दोस्त को पकड़ आलमगंज पुलिस को सौंप दिया. अपर थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने बताया कि पानी से डूबने की वजह से मौत प्रतीत होता है. परिजनों की ओर से अभी तक आवेदन नहीं मिला है. गंगा तट पर रो रही मां मां बेबी देवी का कहना था कि आकाश चार भाइयों में छोटा था.
संबंधित खबर
और खबरें