घर में घुसे युवक के हाथ-पैर बांधे, पीट-पीट कर की हत्या

घर में चोरी की नीयत से आये करीब 30 वर्ष के अज्ञात युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है

By MAHESH KUMAR | March 18, 2025 12:40 AM
an image

प्रतिनिधि, पटना सिटी

घर में चोरी की नीयत से आये करीब 30 वर्ष के अज्ञात युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. हत्या के बाद शव को सड़क पर फेंक दिया. वहीं मृत युवक के रस्सी से बंधे हाथ पर टैटू बना है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसी मंडी मिरचइया गली स्थित मुहल्ला की है. आलमगंज थाना पुलिस इस मामले में एक महिला से पूछताछ कर रही है.

एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि नागरिकों से आलमगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात युवक का शव गली में पड़ा है. सूचना पर मौके पर वे खुद थानाध्यक्ष राजीव कुमार के साथ पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव पड़ा है. एएसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया शव देखने से प्रतीत होता है कि युवक की पिटाई की गयी है, जिससे उसकी मौत हुई है. मौके पर एफएसएल और डॉग स्काउट टीम को बुलाया गया है. जो मामले में जांच कर रही है. एएसपी के अनुसार पोस्टमार्टम व एफएसएल टीम की रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगा. फिलहाल युवक की पहचान और घटना से जुड़े हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मुहल्ले में एक व्यक्ति के घर में तड़के लगभग तीन से साढ़े तीन बजे के बीच युवक चोरी की मंशा से घुसा था. लेकिन परिजनों के जाग जाने के बाद युवक को लोगों ने पकड़ लिया और रस्सी से हाथ-पैर बांध कर उसकी पिटाई की गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद शव को गली में सड़क किनारे फेंक दिया. सोमवार की सुबह लोगों ने अज्ञात युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा देखा. उसके शरीर पर टी शर्ट था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version