बिहार में 3000 युवाओं को मिलेगा रोजगार, पटना में यूथ कांग्रेस के जॉब फेयर में पहुंचेगी टाटा-विप्रो जैसी कई कंपनियां

Bihar News: बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आगामी 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में ‘मेगा जॉब फेयर’ का आयोजन होने जा रहा है. बिहार यूथ कांग्रेस की पहल पर हो रहे इस जॉब फेयर में टाटा, विप्रो जैसी 78 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेंगी और 3000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.

By Abhinandan Pandey | June 26, 2025 10:38 AM
an image

Bihar News: बेरोजगारी की मार झेल रहे बिहार के युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है. बिहार यूथ कांग्रेस 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में ‘मेगा जॉब फेयर’ का आयोजन करने जा रही है. इस जॉब फेयर का मकसद साफ है- प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ना और उनके लिए देश की नामी कंपनियों तक पहुंच बनाना.

इस भव्य आयोजन में टाटा, विप्रो समेत देश की 78 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भागीदारी की पुष्टि की है. आयोजकों का लक्ष्य है कि 125 से ज्यादा कंपनियां इस फेयर में शामिल हों और कम से कम 3,000 युवाओं को मौके पर ही रोजगार दिया जाए.

जिले-जिले में लगेगा एनरोलमेंट कैंप

युवाओं के पंजीकरण के लिए हर जिले में एनरोलमेंट कैंप लगाए जाएंगे और आने वाले दो दिनों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक भी जारी किया जाएगा. गूगल फॉर्म के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार अपना विवरण भरकर जॉब फेयर में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे.

इस पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग के लिए 12 सदस्यीय टीम वाला कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जो हर उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता और स्किल सेट को रिकॉर्ड करेगा. टीम सुबह 9 से रात 8 बजे तक सक्रिय रहेगी ताकि किसी को भी कोई तकनीकी या जानकारी से जुड़ी परेशानी न हो.

हर स्तर के छात्रों के लिए अवसर

इस जॉब फेयर में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं तक को प्लेसमेंट के अवसर मिलेंगे. कांग्रेस का कहना है कि जब एक राजनीतिक दल का युवा संगठन अपने स्तर पर इतने लोगों को नौकरी दे सकता है, तो सरकार क्यों नहीं?

पहले भी मिली थी बड़ी सफलता

दिल्ली में आयोजित पूर्व जॉब फेयर में 7000 से अधिक युवाओं ने भाग लिया था, जिनमें से 3,680 को प्लेसमेंट मिला था. खास बात यह रही कि इनमें सबसे ज्यादा चयनित युवा बिहार से थे. अब यूथ कांग्रेस की नजर बिहार में इस रिकॉर्ड को और बेहतर करने पर है. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है.

Also Read:  जनसुराज को मिला ‘स्कूल बैग’, वीआईपी फिर लड़ेगी ‘नाव’ पर, उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी का ये है निशान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version