संवाददाता, पटना
पीएमसीएच में शुक्रवार को डॉक्टरों ने यूट्यूबर त्रिपुरारी तिवारी उर्फ मनीष कश्यप की जमकर पिटाई कर दी. उस पर डॉक्टरों ने एक महिला डाॅक्टर के साथ बदसुलुकी करने का आरोप लगाते हुए मारपीट की. इतना ही नहीं डॉक्टरों ने मनीष काे बंधक बना लिया और मोबाइल फोन से वीडियो व फोटो भी डिलीट कराया. घटना की सूचना मिलने पर पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंची. साथ ही उनके समर्थक भी पहुंच गये. इस दौरान हंगामा हुआ. हालांकि डॉक्टरों ने मनीष से माफीनामा लिखवाया. इसके बाद पुलिस ने मामले को शांत किया और फिर मनीष को लेकर अपने साथ चली गयी. उनके मोबाइल फोन को वापस कर दिया गया है.
पीरबहाेर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि किसी पक्ष की ओर से कोई आवेदन फिलहाल नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पीएमसीएच के प्राचार्य डाॅ विद्यापति चाैधरी ने बताया कि मनीष ने महिला डाॅक्टर के साथ बदतमीजी की थी. इधर, इस संबंध में मनीष कश्यप से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला. बताया जाता है कि मनीष किसी मरीज की पैरवी करने के लिए पीएमसीएच गये थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर डॉक्टरों से बहस हो गयी. इसके बाद डॉक्टरों ने घेर कर मनीष कश्यप की पिटाई कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान