पावर स्टार पवन सिंह और भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे इस दिन BJP में होंगे शामिल, यहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

पावर स्टार पवन सिंह और भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे होली के बाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. दोनों की पार्टी में एंट्री के लिए पार्टी हाईकमान से हरी झंडी मिल गई है.

By Prashant Tiwari | March 8, 2025 3:30 PM
an image

पावर स्टार और सिंगर पवन सिंह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे. उनके साथ भोजपुरी के एक और सिंगर रितेश पांडे भी भगवा बिग्रेड में शामिल होंगे. बता दें कि पवन सिंह लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे और पार्टी ने उन्हें आसनसोल से टिकट भी दिया था. लेकिन उन्होंने चुनाव से पहले पार्टी से बगावत कर दिया और आसनसोल की जगह काराकाट से निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ गए थे. पवन सिंह के बगावत से पार्टी यह सीट हार गई थी.  

रितेश पांडे के साथ ही गुंजन सिंह भी थामेंगे BJP का हाथ 

बिहार की राजनीति पर नजर रखने वाले सूत्र बताते हैं पवन सिंह के साथ ही भोजपुरी के जाने माने सिंगर रितेश पांडे और गुंजन सिंह भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सूत्र बताते हैं कि रितेश पांडे ने पिछले दिनों राजधानी पटना में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात की थी. 

इस दिन बीजेपी में शामिल होंगे दिग्गज

सूत्र बताते हैं कि तीनों ही दिग्गजों के बीजेपी में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है. होली के बाद ये कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. खुद पवन सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि वह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, पीछे नहीं हटेंगे. इस पर पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ेंगे, तो पवन सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि थोड़ा समय नजदीक आने दीजिए, सब कुछ पता चल जाएगा. वहीं  पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं. 

यहां से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह और रितेश पांडे

सूत्र बताते हैं कि भोजपुरी के दोनों ही दिग्गज साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ेंगे. पवन सिंह जहां भोजपुर या काराकाट से मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, पांडे कैमूर से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं.  पांडेय ने पिछले साल 9 अक्टूबर को भभुआ में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया था. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि इस क्षेत्र का मैं नेता या गायक नहीं बल्कि बेटा हूं. मुझे जनता का पूरा समर्थन मिलेगा. बिहार में शिक्षा का स्तर काफी खराब है. अगर हम चुनाव जीतते हैं तो मेरा लक्ष्य शिक्षा को बेहतर बनाना होगा.  

इसे भी पढ़ें: Bihar : बारात जा रहे थे तीन दोस्त, रास्ते में मौत कर रही थी इंतजार, एक साथ उठी तीनों की अर्थी

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Dome: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version