Lucknow : भोजुपरी इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता और गायक पवन सिंह हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इन दिनों वे पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से विवाद सुर्खियों में रहा है. बलिया की एक अदालत में दोनों के तलाक का केस चल रहा है. ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर भी खुब सक्रिय रहतीं हैं.
वो हर दिन खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इसी बीच ज्योति की एक इंस्टाग्राम पोस्ट अब चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने ने हाल ही के अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अब अकेले रहने को ताकत बताया है, जिसके बाद यूजर्स ने कमेंट्स की झड़ी ही लगा दी है.
पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज को शेयर किया है. इसमें उनका गॉर्जियस लुक देखने के लिए मिल रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में ज्योति को सलवार सूट और हाई हील में जी-20 के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है. इसमें उनका कमाल का लुक देखने के लिए मिल रहा है. इसमें उनकी खूबसूरती को देखकर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ फैंस तो उन्हें फिर से पवन सिंह के साथ रिश्ते में वापस लौटने के लिए कह रहे हैं.
ज्योति सिंह ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘अकेले रहना ही पावर है.’ इसके बाद तो उनके फॉलोअर्स ने कमेंट्स की झड़ी ही लगा दी है. एक यूजर ने लिखा, ‘पावर यहीं से शुरू होता है.’ दूसरे ने लिखा, ‘जियो भाभी जी.’ तीसरे ने लिखा, ‘पवन जी का पावर’ चौथे ने लिखा, ‘हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा, लेकिन पॉवर स्टार पवन भईया जैसा प्यार कहीं नहीं देखा.’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा,’पावर खत्म ना होई.’ इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं.
पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि ससुराल वालों द्वारा उन्हें सुसाइड के लिए उकसाया जाता था. सुंदर ना होने की वजह से ताने भी मारे जाते थे. यहां तक कि उनका गर्भपात भी कराया गया. इसके साथ ही उन्होंने पति पवन सिंह पर मारपीट और गाली-गलौच का भी आरोप लगाया था.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट