उनके लिए बीजेपी ही अंतिम पड़ाव
विनय बिहारी ने आगे कहा, “जिन भी कारणों से बीजेपी और पवन सिंह के बीच में दूरी बनी, लेकिन उनके लिए अंतिम पड़ाव बीजेपी ही है. बीजेपी सारी पुरानी बातों को भूलकर उन्हें अपनाने को तैयार है. जहां तक मेरी जानकारी है.” दरअसल पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 में काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन, वह चुनाव हार गए थे. अब उनकी नजर इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है.
इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पवन सिंह शाहाबाद के किसी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बन सकते हैं. पवन सिंह से जब बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आने वाला समय बताएगा, मैं किसके साथ विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. पिछली बार लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था. इसमें उन्हें हार मिली.
पवन सिंह के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर क्या बोले थे बिहार अध्यक्ष
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पवन सिंह के बीजेपी के संपर्क में होने के बारे में पूछे जाने पर कहा था, “दिलीप जायसवाल एक ऐसा अध्यक्ष है जो सबको साथ लेकर पार्टी चलाएगा. किसी से मेरा परहेज नहीं होगा और जो भी मेरी पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़कर काम करना चाहेगा और पार्टी को आगे बढ़ने का काम करेगा, हम उस पर विचार करेंगे.”
इसे भी पढ़ें: 8 और 9 मार्च को बिहार के 7 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
कृष्णा अल्लावरु के प्रभारी बनते ही कांग्रेस के तेवर बदले, बढ़ी RJD की टेंशन, क्या तेजस्वी नहीं होंगे सीएम फेस