Petrol-Diesel Price: बिहार के पटना समेत कई जिलों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानें लेटेस्ट रेट

Petrol-Diesel Price: बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी कर दी गई है. आइये लेटेस्ट रेट जानते हैं...

By Paritosh Shahi | November 25, 2024 7:52 AM
an image

Petrol-Diesel Price: बिहार में आज यानी सोमवार को पेट्रोल-डीजल का रेट जारी कर दिया गया है. बिहार में पेट्रोल 1 पैसा महंगा हुआ है. डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज बिहार में पेट्रोल 106.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.80 रुपये प्रति लीटर के रेट से मिल रहा है.

जिलावार पेट्रोल का रेट जानिए

राजधानी पटना में आज 25 नवंबर यानी सोमवार को पेट्रोल 105.73 रुपये, भागलपुर में 105.83 रुपये, किशनगंज में 106.93 रुपये, मधुबनी में 106.46 रुपये, भोजपुर में 105.54 रुपये, समस्तीपुर में 105.56 रुपये, बांका में 105.91 रुपये, सिवान में 106.61 रुपये, पूर्णिया में 106.94 रुपये, वैशाली में 105.53 रुपये, औरंगाबाद में 106.94 रुपये, गया में106.38 रुपये, दरभंगा में 105.53 रुपये, मुजफ्फरपुर में 106.06 रुपये मिल रहा है.

डीजल का रेट

पटना में डीजल 92.56 रुपये, गया में 93.17 रुपये, दरभंगा में 92.54, मुजफ्फरपुर में 92.85 रुपये, भागलपुर में 92.63, किशनगंज में 93.80 रुपये, मधुबनी में 93.22 रुपये, भोजपुर में 92.38 रुपये, समस्तीपुर में 92.38 रुपये, सिवान में 93.38 रुपये, पूर्णिया में 93.70 रुपये, वैशाली में 92.36 रुपये, औरंगाबाद में 93.76 रुपये, बांका-92.71 रुपये मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें: Patna के 575 स्कूलों को मिलेगा पीएम श्री का दर्जा, जानें अन्य स्कूलों से कैसा होगा अलग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version