मोतिहारी में पेट्रोल पंप के कर्मी की गोली मारकर हत्या, लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने मारी गोली

बाइक सवार बेखौफ लुटेरों ने लूटपाट के दौरान मोतिहारी में एक पेट्रोल पंप के कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र की है. मंगलवार की सुबह करीब 3.45 में बाइक सवार दो लुटेरे नेशनल हाइवे पर सरोतर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2023 2:11 PM
an image

मोतिहारी. बाइक सवार बेखौफ लुटेरों ने लूटपाट के दौरान मोतिहारी में एक पेट्रोल पंप के कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र की है. मंगलवार की सुबह करीब 3.45 में बाइक सवार दो लुटेरे नेशनल हाइवे पर सरोतर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे. एनएच-27 के किनारे बाइक खड़ी कर चेहरे को कपड़े से बांध कर पैदल ही पंप पर पहुंचे. पंप के कर्मी से 26600 रुपये लूट लिये. इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने पेट्रोल पंप के कर्मी दुर्गा पटेल को गोली मार दी और फरार हो गये. यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

लूट और फायरिंग की सूचना पर पहुंची डुमरियाघाट थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पेट्रोल पंप के कर्मी दुर्गा पटेल को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा. वहां चिकित्सक ने दुर्गा पटेल को मृत घोषित कर दिया. पेट्रोल पंप के कर्मी दुर्गा पटेल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पेट्रोल पंप से पुलिस ने डीवीआर को जब्त कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज से आगे जांच होगी. घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है.

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में डुमरियाघाट थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की अल सुबह करीब 3.45 बजे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. रात में पेट्रोल पंप पर 26600 रुपये की बिक्री हुई थी. लूटपाट के लिए बदमाश पहुंचे. विरोध करने पर पेट्रोल पंप के कर्मी दुर्गा पटेल को बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही लुटेरों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version