कैमूर जिले में दो दिनों तक दुर्गावती नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के किसानों की सैकड़ों एकड़ धान की फसल बाढ़ के पानी में डूबी हुई है. दुर्गावती-ककरैत पथ पर चेहरियां व डहला के समीप पुल के पास तथा दुर्गावती-चैनपुर पथ पर चोगड़ा पुल पर भी पानी की तेज धारा चल रही है
दुर्गावती बाजार स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में नदी का पानी अब भी भरा हुआ है और डहला, सरियांव, गोरार, मछनहटा, चेहरियां, कुशहरियां, चोगड़ा, मनोहरपुर, खमीदौरा, सेमरा, धनिहारी, सहित दर्जनभर गांवों के किसानों की फसल जलमग्न हो गयी है.
तीन दिन पहले हुई बारिश के बाद बीते दो दिनों से दुर्गावती नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हुई है. गनीमत यह है कि कर्मनाशा नदी का जलस्तर स्थिर है, नहीं तो इससे कई और गांव बाढ़ की चपेट में आ जाते.
शुक्रवार से दुर्गावती नदी का जलस्तर घटने लगा है. इसके बावजूद दुर्गावती नदी पुल के दक्षिण तरफ खेतों में दुर्गावती नदी के बाढ़ के पानी से सैकड़ों एकड़ धान की फसल देखते ही देखते पानी में डूब गयी.
दुर्गावती-ककरैत मार्ग पर चेहरिया बाजार व डहला के समीप रोड पर तेज धारा बहने लगी. इसी तरह दुर्गावती-चैनपुर पथ पर भी चोगड़ा पुल के पास सड़क पर नदी का तेज धारा बहने लगी थी. हालांकि, लोग चेहरिया, डहला के पास उसी तेज धारा से होकर दो, चारपहिया वाहन पार हो जा रहे थे.
दुर्गावती बाजार के समीप नदी तट पर स्थित उच्च विद्यालय प्रागंण में भी नदी का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे बच्चों का पठन-पाठन अभी भी बाधित है.
दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत जीटी रोड से उतर तरफ डहला के पास दर्जनों घर पानी से गिरा हुआ है. हालांकि, शुक्रवार को तीसरे दिन दुर्गावती नदी का जलस्तर घटने लगा है.
पानी घटने के बाद भी सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबी है. कई जगहों पर सड़कों पर पानी बह रहा है. हालांकि, जल स्तर हल्का घटने से लोगों ने राहत मिलने की संभावना वयक्त की है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट