मोतीपुर : पिकअप ने स्कूटी सवार युवकों को रौंदा, दोनों की मौत, सड़क जाम

Motipur: फुलवरिया-देवरिया पथ पर एक अनियंत्रित पिकअप ने गुरुवार को स्कूटी सवार दो युवकों को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी.

By Prashant Tiwari | March 6, 2025 7:55 PM
an image

 Motipur: राजेपुर ओपी क्षेत्र के ताजपुर गांव के समीप फुलवरिया-देवरिया पथ पर एक अनियंत्रित पिकअप ने स्कूटी सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. स्कूटी में धक्का मारने के बाद पिकअप सड़क किनारे खेत में लुढ़क गया. वहीं घटना के बाद पिकअप चला रहा किशोर गाड़ी छोड़कर भाग निकला. पिकअप ताजपुर निवासी संतोष ठाकुर का है. घटनास्थल के समीप ही आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

गांव के ही पिकअप चालक ने रौंदा

मृतक की पहचान ताजपुर निवासी कातिब राजकिशोर सिंह के पौत्र और मनोज सिंह के पुत्र 20 वर्षीय आदित्य कुमार और जयकिशोर सिंह के पुत्र 25 वर्षीय छोटू सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना से दोनों युवकों के परिजनों में चीख-पुकार मची है़ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि आदित्य कुमार और छोटू सिंह एक ही स्कूटी पर सवार होकर नीरपुर चौक की तरफ जा रहे थे. तभी संजय ठाकुर का पुत्र अपने दरवाजे से पिकअप लेकर निकला. तेज रफ्तार होने से चालक पिकअप पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे स्कूटी सवार दोनों युवकों को रौंदते हुए खेत में लुढ़क गया. घटना के तत्काल बाद स्थानीय केशव कुमार ने दोनों युवकों को मुजफ्फरपुर स्थित सदर अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : बिहार में शराबबंदी होगी खत्म, पहले की तरह खुलेंगे ठेके, तेजस्वी के बाद कांग्रेस ने कर दिया बड़ा ऐलान

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version