गया. अंतरराषटरीय स्तर पर गयाजी में नौ सितंबर से शुरू हो रहे पितृपक्ष मेले को लेकर राज्य सरकार के पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वरा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस आयोजन को लेकर पितरों की मोक्ष भूमि गयाजी अब पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो गया है. प्रमुख वेदी स्थल विष्णुपद प्रांगण में इस मेले का भव्य उद्घाटन आठ सितंबर गुरुवार को राज्य के सीएम नीतीश कुमार करेंगे. इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. समारोह में पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वरा प्रकाशित पत्रिका तर्पण का लोकार्पण भी होगा. साथ ही 312 करोड़ों रुपये से फल्गु नदी के देवघाट के पास नवनिर्मित गयाजी डैम व देवघाट से सीताकुंड को जोड़ने वाले नवनिर्मित पैदल पथ पुल का उद्घाटन भी होगा. इसका समापन 25 सितंबर को होगा. इसकी तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें