प्रधानमंत्री आवास योजना: नाम जोड़ने के नाम पर अवैध वसूली करने वाला बिचौलिया गिरफ्तार, आवास सहायक भी आरोपित

आवास सहायक रंजय कुमार द्वारा एक बिचौलिए के माध्यम से आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर राशि की वसूली करायी जा रही थी. ग्रामीणों की सूचना पर पंचायत के मुखिया सुरेश यादव द्वारा रफीगंज थाना क्षेत्र के खैरा निवासी संजय सिंह को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2023 4:42 AM
an image

औरंगाबाद: ओबरा प्रखंड के मलवां पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर शनिवार की देर शाम आवास सहायक द्वारा बिचौलिए के माध्यम से अवैध राशि की उगाही किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला लहसा गांव से संबंधित है. यहां पर आवास सहायक रंजय कुमार द्वारा एक बिचौलिए के माध्यम से आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर राशि की वसूली करायी जा रही थी. ग्रामीणों की सूचना पर पंचायत के मुखिया सुरेश यादव द्वारा रफीगंज थाना क्षेत्र के खैरा निवासी संजय सिंह को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. जानकारी मिली कि बिचौलिया रिश्ते में आवास सहायक का फुफेरा भाई बताया जाता है. मुखिया ने इस मामले में एक प्राथमिकी खुदवां थाना में दर्ज करायी है, जिसमें बिचौलिया संजय सिंह एवं आवास सहायक रंजय कुमार को आरोपित किया गया है.

सादे पेपर पर मोबाइल नंबर व नाम लिखा जा रहा था

मुखिया ने बताया है कि शनिवार को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि लहसा गांव में आवास सहायक का एक सहयोगी एक सादा कॉपी पर गरीब जनता का नाम एवं मोबाइल नंबर लिख रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर हजार-दो हजार रुपये की वसूली कर रहा है. सूचना के बाद वह कुछ वार्ड सदस्यों के साथ उक्त गांव में पहुंचा तो बिचौलिया संजय सिंह से जब जानकारी प्राप्त की, तो उसने बताया कि उसे यह सब करने के लिए आवास सहायक रंजय कुमार द्वारा कहा गया है.

Also Read: औरंगाबाद मौसम: हीट वेब को लेकर दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी, आसमान से बरस रहें अंगारे, बरतें ये सावधानी
दो लोगों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी

इस संबंध में खुदवा थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि सरकारी योजना में लाभ देने के नाम पर जनता से अवैध उगाही करने के मामले में पंचायत के मुखिया ने प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें दो लोगों को आरोपित बनाया गया है. त्वरित कार्रवाई करते हुए राशि की वसूली करने वाले बिचौलिया को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

विभाग द्वारा लाभुकों को नाम जोड़ने का नहीं है आदेश

बीडीओ राजू कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा किसी तरह से अभी लाभुकों को नाम जोड़ने का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. अगर आवास सहायक द्वारा इस तरह का काम किया जा रहा है, तो कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को अनुशंसा की जायेगी. प्रखंड स्तर से एक टीम गठित कर जांच कराई जायेगी. वहीं, प्राथमिकी के आधार पर भी जांच कर आवास सहायक पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. आवास सहायक ने बताया कि जिस बिचौलिया को पकड़ा गया है उसे वह नहीं जानता है.

https://www.youtube.com/watch?v=-LBfxgIdwGo

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version