औरंगाबाद: ओबरा प्रखंड के मलवां पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर शनिवार की देर शाम आवास सहायक द्वारा बिचौलिए के माध्यम से अवैध राशि की उगाही किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला लहसा गांव से संबंधित है. यहां पर आवास सहायक रंजय कुमार द्वारा एक बिचौलिए के माध्यम से आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर राशि की वसूली करायी जा रही थी. ग्रामीणों की सूचना पर पंचायत के मुखिया सुरेश यादव द्वारा रफीगंज थाना क्षेत्र के खैरा निवासी संजय सिंह को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. जानकारी मिली कि बिचौलिया रिश्ते में आवास सहायक का फुफेरा भाई बताया जाता है. मुखिया ने इस मामले में एक प्राथमिकी खुदवां थाना में दर्ज करायी है, जिसमें बिचौलिया संजय सिंह एवं आवास सहायक रंजय कुमार को आरोपित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें