पीएम मोदी ने बिहार को दी 5385 करोड़ की रेल प्रोजेक्ट की सौगात, रेलखंड के दोहरीकरण का भी किया उद्घाटन-शिलान्यास

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) बिहार के मोतिहारी जिला पहुंचा. यहां गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने रेलवे की कुल 5,385 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के अलावा चार अमृत भारत ट्रेनों की सौगात दी.

By Rani | July 18, 2025 2:39 PM
an image

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) बिहार के मोतिहारी जिला पहुंचे. यहां गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने रेलवे की कुल 5,385 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने चार अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना की.

दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास

इस दौरान प्रधानमंत्री ने जिन अमृत भारत स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई उनमें राजेंद्र नगर टर्मिनल-नयी दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार, दरभंगा- लखनऊ (गोमतीनगर) व मालदा टाउन- लखनऊ (गोमतीनगर) अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. साथ ही पीएम पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 283 करोड़ से वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए रख-रखाव ढांचे और 4,079 करोड़ से दरभंगा-नरकटियागंज (256 किमी) रेलखंड के दोहरीकरण का भी शिलान्यास किया.

ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का भी उद्घाटन

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 585 करोड़ से दरभंगा-थलवारा व समस्तीपुर-रामभद्रपुर (26 किमी) रेललाइन के हुए दोहरीकरण का भी उद्घाटन किया. जबकि 153 करोड़ से भटनी–छपरा ग्रामीण रेलखंड (114 किमी) में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य का शिलान्यास, 232 करोड़ से भटनी–छपरा खंड में ट्रैक्शन सिस्टम उन्नयन कार्य और 53 करोड़ से समस्तीपुर–बछवाड़ा रेल खंड (34 किमी) में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का भी उद्घाटन किया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार को 7217 करोड़ की सौगात

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिन मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम से बिहार को 7217 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. इसमें 4 नई अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत और रेल लाइनों के दोहरी करण का शिलान्यास एवं लोकार्पण शामिल है. कायर्क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री एवं एनडीए के बड़े नेता समेत अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे. ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री बनने के बाद बिहार में यह उनकी 53वीं यात्रा और बीते डेढ़ महीने में यह उनकी तीसरी जनसभा है. इससे पहले गत 30 मई को वह रोहतास के बिक्रमगंज और 20 जून को सीवान के जसौली आए थे.

इसे भी पढ़ें: दरभंगा आकर हेलीकॉप्टर से मोतिहारी जाएंगे पीएम मोदी, आज हाई अलर्ट पर हैं मिथिला के जिले

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version