PM Modi In Bihar: पीएम नरेंद्र मोदी सीएम नीतीश कुमार के साथ औरंगाबाद पहुंचे

पीएम नरेंद्र मोदी गंगा नदी पर छह लेन वाले पुल की आधारशिला भी रखेंगे, जिसे पटना रिंग रोड के एक हिस्से के रूप में विकसित किया जाएगा.

By RajeshKumar Ojha | March 2, 2024 5:27 PM
an image

PM Modi In Bihar: पीएम नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आज पहुंचे . वे औरंगाबाद और बेगूसराय में सभा को संबोधित कर रहे हैं. विशेष विमान से पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल से गया पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई केद्रीय मंत्री ने स्वागत किया. गया से वे सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल के साथ औरंगाबाद पहुंचे.

Read Also: औरंगाबाद रैली: नीतीश कुमार ने कहा कुछ ऐसा कि ठहाका लगाकर हंसे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए कई मंत्री औरंगाबाद पहुंचे

पीएम के स्वागत के लिए औरंगाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रवि शंकर प्रसाद, संसद राम कृपाल यादव, सांसद सुशील कुमार सिंह, दरभंगा संसद गोपाल जी ठाकुर, पशुपति नाथ पारस, नवादा सांसद चंदन सिंह, जहानाबाद सांसद चंद्रशेवर चंद्रवंशी, गया सांसद विजय मांझी पहले से उपस्थित थे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा में गजब का उत्साह है. बड़ी संख्या में लोग उनको सुनने और देखने के लिए औरंगाबाद पहुंचे हैं.

बिहार गया एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करते बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी, फोटो- प्रशांत पप्पू

होली से पहले दी बड़ी सौगात
बिहार में होली के पहले पीएम नरेंद्र मोदी औरंगाबाद में 21 हजार 400 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही गंगा नदी पर छह लेन वाले पुल की आधारशिला भी रखा, जिसे पटना रिंग रोड के एक हिस्से के रूप में विकसित किया जाएगा. ये पुल देश के सबसे बड़े नदी पुलों में से एक होगा.

Read Also: पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को दी बड़ी सौगात, औरंगाबाद में 28 परियोजनाओं का किया शुभारंभ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version