केंद्रीय मंत्री ने किया कंफर्म, नीतीश कुमार ही होंगे सीएम! पटना पहुंचकर PM मोदी के मंत्री का ऐलान  

CM Nitish Kumar: पटना पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि जब से बिहार की कमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ में है बिहार तेजी से तरक्की कर रहा है.

By Prashant Tiwari | February 15, 2025 2:44 PM
an image

कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी शनिवार को पटना आईआईटी दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए राजधानी पहुंचे. पटना पहुंचने पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास हो रहा है और आगे भी हम उसी रास्ते पर चलेंगे. उन्होंने साफ किया कि जिन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करीब से देखा है या उनके साथ रहे हैं, वे उनका साथ छोड़ नहीं सकते हैं.  

नीतीश कुमार का नेतृत्व बिहार को मिल रहा: जयंत चौधरी

केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली चुनाव परिणाम से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में कहा, “दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में एक माहौल है. निर्णय हो गया है नीतीश कुमार का नेतृत्व बिहार को मिल रहा है. उनके मुख्यमंत्री रहते बिहार तेजी से तरक्की कर रहा है. उसी रास्ते पर हम चलेंगे. 

सीएम नीतीश की लीडरशीप में तरक्की कर रहा बिहार 

पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब से बिहार की कमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ में है बिहार तेजी से तरक्की कर रहा है. केंद्र की मोदी सरकार ने भी बिहार के प्रगति के लिए खजाना खोल दिया है. बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर पर बिजली की गति से काम किया जा रहा है. चाहे बिहार में एक्सप्रेस-वे बनाने की बात हो या एयरपोर्ट बिहार सरकार और केंद्र सरकार तेज गति से काम कर रही है. 

इसे भी पढ़ें: 16 फरवरी को दिल्ली जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, PM मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

शाम को सीएम नीतीश से मिलेंगे जयंत

बताया जा रहा है कि पटना आईआईटी दीक्षांत समारोह में भाग लेने और  राज्य में शिक्षा संबंधी और कौशल विकास की परियोजना की समीक्षा करने के बाद जयंत शाम को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा शुरू होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे तनाव न लें, अभिभावक भी उन्हें तनाव न दें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन बच्चों को कई बातें कही हैं, उन पर अमल करना चाहिए.  

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में चुनाव जीतकर PM मोदी ने बिहार में लगाई केंद्रीय मंत्रियों की ड्यूटी, हर हाल में करना होगा ये काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version