लालू राज में बैल के लिए हुआ था अपहरण, मोदी के मंत्री ने सुनाई बिहार में RJD शासनकाल की कहानी

बिहार : तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रदेश में कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा. इस पर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने तेजस्वी यादव को लालू-राबड़ी शासन की याद दिलाई.

By Prashant Tiwari | March 13, 2025 11:26 AM
an image

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार का इस्तीफा मांग लिया था. उन्होंने कहा था कि सीएम साहब का स्वास्थय अब ठीक नहीं रहता उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए. सीएम के लिए तेजस्वी की ऐसी बातें सुनकर  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भड़क गए. बुधवार को पटना पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव को उनकी सरकार के कार्यकाल के काले कारनामों की याद दिलाते हुए उन्हें खुली चुनौती दी.  

लालू-राबड़ी राज में क्या होता था किसी से छिपा नहीं है : नित्यानंद राय 

नित्यानंद राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगने की बात कही और यह आरोप लगाया कि बिहार में कोई विकास नहीं हो रहा है. मैं उनसे पूछता हूं कि जब उनके माता-पिता मुख्यमंत्री थे, तब बिहार का क्या हाल था? तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि उस समय बिहार में क्या हो रहा था. क्या वह भूल गए हैं कि उनके शासनकाल में बिहार गुंडाराज, अपहरण, डकैती और महिलाओं के खिलाफ अपराधों का शिकार हुआ था?

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 एक जोड़ा बैल के लिए हुआ था किसान का अपहरण 

नित्यानंद राय ने राजद के 15 वर्षों के शासन को ‘जंगलराज’ करार देते हुए कहा कि उनके शासन में अपराधियों को संरक्षण मिलता था. महिलाओं, व्यापारियों, किसानों, डॉक्टरों और छोटे दुकानदारों तक का अपहरण किया जाता था. इस दौरान एक किसान का अपहरण हुआ और उस किसान से एक जोड़ा बैल तक मांग लिया गया. क्या यह सब राजद के शासनकाल में नहीं हुआ? उन्होंने कहा, “मैं बगहा थाने की घटना से परिचित हूं, जहां एक किसान का अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ता को राजद से जुड़ा हुआ नेता संरक्षण दे रहा था. क्या आप यह नहीं मानते कि इस तरह के अपराधों ने बिहार के लोगों को भय के साये में जीने को मजबूर किया?”

इसे भी पढ़ें : बिहार के इस जिले में बनेगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी नीतीश सरकार

इसे भी पढ़ें : Bihar : 250 करोड़ की लागत से बिहार के इस जिले में बनेगा रेलवे स्टेशन, सुविधाओं के मामले में एयरपोर्ट को करेगा फेल

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version