Bihar Politics : PM मोदी के मंत्री ने की सीएम नीतीश से मुलाकात, किया चुनाव में साथ देने का वादा

Bihar Politics : तीन दिन के दौरे पर बिहार आए आठवले ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह बिहार के चुनावी माहौल का जायजा लेने के लिए यहां आए हैं.

By Prashant Tiwari | March 29, 2025 7:19 PM
an image

Bihar Politics : मोदी कैबिनेट में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. सीएम से मुलाकात के दौरान अठावले ने साल के आखिरी में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को समर्थन देने का ऐलान किया. तीन दिन के दौरे पर बिहार आए आठवले ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह बिहार के चुनावी माहौल का जायजा लेने के लिए यहां आए हैं. उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) बिहार में एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन उसका रुख एनडीए के समर्थन में रहेगा.

एक भी सीट पर नहीं लड़ेंगे चुनाव : अठावले

आठवले ने कहा, “मैं तीन दिन के दौरे पर आया हूं और विधानसभा चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से बात करूंगा. मैं उन्हें आदेश दूंगा कि हम बिहार में एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे और एनडीए का समर्थन करेंगे. आज मैंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आश्वस्त किया है कि मेरी पार्टी एनडीए का हिस्सा रहेगी और बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. मैं एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए भी आऊंगा, हम यहां चुनाव जीतने जा रहे हैं.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आम मुसलमान वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में हैं : केंद्रीय मंत्री

वक्फ संशोधन विधेयक पर प्रतिक्रिया देते हुए आठवले ने कहा कि इस बिल पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, “वक्फ संशोधन विधेयक आम मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. यह उन लोगों के खिलाफ है जो वक्फ की संपत्ति पर कब्जा किए बैठे हैं. इसका फायदा आम मुसलमानों को होगा, क्योंकि इस विधेयक के पारित होने से उन संपत्तियों का कब्जा आम मुसलमानों के हाथ में आएगा. इसलिए, मैं सभी मुसलमानों से अनुरोध करता हूं कि वे वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करें. यह आम मुसलमानों के पक्ष में है.”

इसे भी पढ़ें : कलकत्ता में ही नहीं बिहार में भी है हावड़ा पुल, लेकिन नहीं जा सकते यात्री, जानिए क्या है इसकी कहानी

इसे भी पढ़ें : पटना से दिल्ली महज 12 घंटे में पहुंचाएगी ये ट्रेन, दूसरी ट्रेनों को लगता है 17-18 घंटे का समय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version