पटना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, किया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्धाटन

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम 4 बजे निर्धारित समय पर पटना एयरपोर्ट पहुंचे. यहां वह कुछ देर में पटना के नए टर्मिनल का उद्धाटन करेंगे. यह टर्मिनल पांच जून से फंक्शनल हो जायेगा. इसमें ऊपरी तल्ले पर स्थित डिपार्चर हॉल में 64 चेकइन काउंटर होंगे जिन पर खड़े होकर यात्री अपना बोर्डिंग पास निकलवा सकेंगे.

By Prashant Tiwari | May 29, 2025 4:16 PM
an image

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम 4 बजे निर्धारित समय पर पटना एयरपोर्ट पहुंचे. यहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम समेत बिहार के कई मंत्रियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. बता दें कि प्रधानमंत्री ने यहां पर शाम 5 बजकर 1 मिनट पर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्धाटन किया.

पांच जून से यह फंक्शनल होगा नया टर्मिनल

पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का गुरुवार को उद्घाटन है. पांच जून से यह फंक्शनल हो जायेगा. इसमें ऊपरी तल्ले पर स्थित डिपार्चर हॉल में 64 चेकइन काउंटर होंगे जिन पर खड़े होकर यात्री अपना बोर्डिंग पास निकलवा सकेंगे. इससे यात्रियों की अधिक संख्या या भीड़भाड़ होने की स्थिति में भी उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और लंबी कतार में देर तक खड़े नहीं रहना पड़ेगा. लेकिन बोर्डिंग के लिए अभी एक ही एयरोब्रिज होने के कारण लोगों को उसमें थोड़ी असुविधा हो सकती है. इससे विमानों को बोर्डिंग के लिए कम समय मिलेगा जिससे यात्रियों को भी अल्प अवधि में ही विमान में चढ़ना या उतरना होगा. दो तीन महीने यह परेशानी बनी रहेगी और अगस्त अंत तक चार नये एयरोब्रिज के निर्माण के बाद ही यह परेशानी दूर होगी.

लगे हैं चार लगेज बैल्ट

नये एयरपोर्ट टर्मिनल में यात्रियों का सामान लाने के लिए चार लगेज (कन्वियर) बेल्ट लगे हैँ. इसके कारण अब यात्रियों को अपना सामान आने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. विदित हो कि अब तक एक ही लगेज बेल्ट होने के कारण यात्रियों को अपना सामान विमान से उतरकर आने के लिए कई बार लंबा इंतजार करना पड़ता था. साथ ही बैठने की जगह की कमी के कारण भी उन्हें परेशानी होती थी. इसे देखते हुए नीचे एराइवल हॉल में लगेज बेल्ट के पास दो जगह यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगायी गयी है. नये टर्मिनल भवन की सालाना यात्री क्षमता एक करोड़ यात्रियों की होगी और एक समय में तीन हजार यात्री इस टर्मिनल से होकर यात्रा कर सकेंगे.


टर्मिनल से बाहर निकलने के आठ दरवाजे

पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन के भूतल पर अराइवल हॉल है. यहां बाहर से आने वाले यात्री लगेज बेल्ट से अपना सामान पिक करते हुए टर्मिनल से बाहर निकलेंगे. उनके बाहर निकलने के लिए इस हाॅल में आठ दरवाजे हैं. लोग अपनी इच्छा या सुविधा अनुसार इनमें से किसी भी दरवाजे से बाहर निकल सकेंगे और यात्रियों के बाहर निकलते समय दरवाजे पर कोई भीड़भाड़ नहीं होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मल्टी लेवल पार्किंग से डिपार्चर सेक्शन में ट्रैवेलेटर से जायेंगे यात्री

मल्टी लेवल पार्किंग से डिपार्चर सेक्शन में हवाई यात्री ट्रैवेलेटर से जायेंगे. इसके लिए 81 मीटर लंबा ट्रैवलेटर लगाया गया है. साथ ही यात्रियों के मल्टीलेवल पार्किंग में ऊपर जाने या ऊपर से नीचे आने के लिए चार लिफ्ट भी लगाये गये हैं. इसीतरह टर्मिनल भवन में भी भूतल से ऊपरी तल पर आने जाने के लिए भी लिफ्ट लगाये गये हैं. साथ ही टमिनल भवन के भीतर एक्सलेटर भी लगे है

दो मुख्य फ्लोर के बीच एक अन्य फ्लोर और बेसमेंट भी

पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन मूलत: दो मंजिला है जिसमें भूतल पर अराइवल सेक्शन और ऊपरी तल पर डिपार्चर सेक्शन है. हालांकि इन दोनों फ्लोर के बीच में कम सीलिंग हाइट वाला एक अन्य फ्लोर भी है जो प्रशासनिक कार्य और एयरलाइंस के दफ्तरों के लिए इस्तेमाल होगा. इसके साथ टर्मिनल भवन में एक बेसमेंट भी है जिसमें पूरे टर्मिनल का इलेक्ट्रिकल कंट्रोल यूनिट लगाया गया है. साथ ही एयरपोर्ट के नये टर्मिनल में लगे सभी लगेज बेल्ट का बैगेज लाइन भी बेसमेंट में ही बनाया गया है. यहां विमानों में लोड अनलोड होने वाले सामानों के एक्सरे स्कैनिंग की भी व्यवस्था है.

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी के बिहार लैंड होने से पहले सांसद का प्रधानमंत्री पर हमला, पूछा- स्पेशल पैकेज का क्या हुआ?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version