Bihar: देश नहीं PM मोदी ट्रंप के प्रति हैं जिम्मेदार, पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री से पूछे तीखे सवाल

Bihar: प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि मोदी जी आप देश नहीं ट्रंप के प्रति जिम्मेदार हैं. आपका जिंगपिंग से बड़ा याराना था तो उसने भारत विरोध की हिमाकत कैसे की लाल आंख दिखाने की बात करने वालों मुंह पर ताला क्यों है?

By Prashant Tiwari | May 13, 2025 3:04 PM
an image

Bihar: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के 51 घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात आठ बजे देश के लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम ने स्पष्ट कर दिया कि आतंक और व्यापार साथ-साथ नहीं चल सकते और पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकता. इस दौरान पीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि अब पाकिस्तान से अगर बात होगी तो सिर्फ पीओके को लेकर होगी. पीएम के संबोधन पर अब पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पीएम मोदी से तीखे सवाल पूछे हैं. 

संबोधन में क्यों नहीं सुनाया ट्रंप कथा: पप्पू यादव 

प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि मोदी जी आप देश नहीं ट्रंप के प्रति जिम्मेदार हैं. देश के नाम संदेश में ‘ट्रंप कथा’ क्यों नहीं स्पष्ट किया? देश बड़ा है US से याराना?”

सीजफायर की घोषणा डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कि? पप्पू यादव 

बता दें कि देश के नाम अपने संबोधन में पीएम ने एक बार भी इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि आखिर सीजफायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कि. इसे लेकर ही पप्पू यादव ने पीएम मोदी और सरकार को घेरा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी का जिंगपिंग से था बड़ा याराना   

पप्पू यादव ने ये भी पूछा कि “जब चीन खुलकर पाकिस्तान के साथ खड़ा है तो चीन से व्यापार पर पूरी तरह प्रतिबंध क्यों नहीं उसको मुफ्त में 140 करोड़ लोगों का बाज़ार क्यों परोस रखे हो मोदी जी? आपका जिंगपिंग से बड़ा याराना था तो उसने भारत विरोध की हिमाकत कैसे की लाल आंख दिखाने की बात करने वालों मुंह पर ताला क्यों”

इसे भी पढ़ें: Bihar Train: भागलपुर को मिली स्पेशल ट्रेन, सभी बोगी होगी जनरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version