PM Modi ने रखी सिंदूर की लाज, 14 दिनों में आतंकिस्तान को किया खाक, केंद्रीय मंत्री ने सुनाई ऑपरेशन सिंदूर की कहानी

PM Modi, मुंगेर: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने शनिवार को मुंगेर के तेलियाडीह के खरबा में आयोजित एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भारत की महिलाओं का सिंदूर मिटाया था उन्हें यह नहीं पता था कि उन्हें इसकी बहुत बड़ी किमत चुकानी पड़ेगी.

By Prashant Tiwari | May 10, 2025 4:47 PM
an image

PM Modi, मुंगेर: ‘आतंकियों ने जब 22 अप्रैल को पहलगाम में औरतों के सिंदूर को मिटाया उस वक्त उन्हें यह नहीं पता था कि दिल्ली में बैठे प्रधानमंत्री मोदी उनकी इस हरकत पर काल बनकर बरसेंगे और उनके साथ ही उनके पनाहगार आंतिकस्तान को उसी की भाषा में सबक सिखाएंगे’ यह बाते केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अपने मुंगेर दौरे के दौरानखरबा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कहीं. 

प्रधानमंत्री ने रखा सिंदूर का लाज: ललन सिंह  

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मुंगेर के तेलियाडीह के खरबा में आयोजित एक सभा में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिंदूर का लाज रखा है. आपकी मांग की सिंदूर ही उनकी ताकत है. उन्होंने कहा श्रीनगर के पहलगाम में जिस प्रकार पर्यटकों की हत्या कर कई महिलाओं के मांगों को सूना किया गया. उस पाक को ऑपरेशन सिंदूर से इसकी सजा मिलनी शुरू हो गई है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आंतकवाद के खिलाफ सब एक साथ: केंद्रीय मंत्री 

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से चलाया जा रहे आपरेशन सिंदूर के खिलाफ केंद्र सरकार के के साथ पूरा देश खड़ा है. सभी विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार के कदम का समर्थन किया है और सेना के शौर्य को देश की जनता सलाम कर रही है. इस दौरान ललन सिंह ने ये भी कहा कि आप लोगों का सांसद होने के नाते मैं आपकी समस्या के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा. ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने डीडीसी को निर्देश देते हुए कहा कि गांव का प्राथमिक विद्यालय को उत्क्रमित करने के लिए जिला पदाधिकारी से रिपोर्ट लें. जिससे गांव की बच्चों और बच्चियों को सुविधा मिल सके.

इसे भी पढ़ें: असुर के नाम पर बसा है बिहार का ये शहर, दो बड़े धर्मों के आस्था का है केंद्र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version