बिहार को मिलेगी नई चमचमाती वंदे भारत ट्रेन, इन दो शहरों के बीच सफर होगा आसान

बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान में होने वाली जनसभा के दौरान बिहार को एक नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे. इसके लिए 8 कोच वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक बुधवार को राजधानी पटना पहुंच गया. बताया जा रहा है कि 21 जून से गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन किया जाएगा.

By Prashant Tiwari | June 18, 2025 5:39 PM
an image

बिहार: केंद्र की मोदी सरकार इन दिनों बिहार पर मेहरबान है. राज्य के लिए केंद्र सरकार नई योजनाओं का ऐलान कर रही है. इसी कड़ी में बिहार को 20 जून को एक और वंदे भारत की सौगात मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान में होने वाली जनसभा से इस ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके लिए बुधवार को 8 कोच वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक पटना पहुंच गया है. इसे फिलहाल राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग कॉम्पलेक्स में मेंटनेंस के लिए रखा गया है. 

इन दो शहरों के बीच चलेगी ये ट्रेन

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पटना में इसका संचालन पाटलिपुत्र जंक्शन से किया जाएगा. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी होते हुए गोरखपुर जाएगी, जिससे उत्तर बिहार के लोगों को भी सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सुविधा मिलेगी.  उद्घाटन वाले दिन रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर इस ट्रेन का स्वागत भी किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय रेलवे प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ये हो सकता है वंदे भारत का संभावित रूट और टाइमिंग

बताया जा रहा है कि 21 जून से गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा. इसका टाइम टेबल, किराया और रूट का आधिकारिक शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है. हालांकि, रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह साढ़े 6 बजे रवाना होगी और कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रुकते हुए दोपहर में करीब डेढ़ बजे पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी. बीच में हाजीपुर में भी इसका ठहराव संभव है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दोपहर 2.30 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होगी यह ट्रेन

संभावित टाइम टेबल के अनुसार पाटलिपुत्र जंक्शन से वापसी में यह ट्रेन दोपहर में करीब ढाई बजे रवाना होगी और रात में साढ़े 9 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. पटना से गोरखपुर की दूरी लगभग 400 किलोमीटर है. फिलहाल वंदे भारत ट्रेन से यह सफर 7 घंटे में पूरा होगा. भविष्य में ट्रेन की रफ्तार बढ़ने पर समय घट सकता है.

इसे भी पढ़ें: Hajipur: कुएं में गिरा एक बचाने कूदे दो, तीनो की हुई मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version