मोतिहारी से बिहार पर योजनाओं की बौछार करेंगे पीएम मोदी, देंगे 7200 करोड़ की सौगात   

मोतिहारी से प्रधानमंत्री 5,398 करोड़ की लागत से रेलवे की परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे. वे दो अमृत भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे. इनमें से एक ट्रेन दरभंगा से लखनऊ और पटना से नयी दिल्ली स्लीपर क्लास ट्रेन है. यह ट्रेन मौजूदा समय में 20% की बचत करायेगी.

By Prashant Tiwari | July 16, 2025 7:05 PM
an image

मोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 18 जुलाई को पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी से राज्य को 7196 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान उनकी मोतिहारी में जनसभा भी होगी. इसमें रेल, सड़क, पीएम आवास और आइटी की योजनाओं की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी की यह उनकी पिछले 11 वर्षों में बिहार की 53वीं यात्रा होगी.

 रेल की योजनाओं की करेंगे शुरूआत

मोतिहारी से प्रधानमंत्री 5,398 करोड़ की लागत से रेलवे की परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे. वे दो अमृत भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे. इनमें से एक ट्रेन दरभंगा से लखनऊ और पटना से नयी दिल्ली स्लीपर क्लास ट्रेन है. यह ट्रेन मौजूदा समय में 20% की बचत करायेगी. इसके अलावा 4079 करोड़ की लागत से दरभंगा-नरकटियागंज रेल ट्रैक को दोहरीकरण किया जायेगा. रेल की अन्य योजनाओं में समस्तीपुर-बछवारा के बीच 580 किलोमीटर की दूरी में ऑटोमेटिक सिग्नल योजना की शुरुआत होगी. 153 करोड़ की लागत से भटनी-छपरा रेल लाइन में भी ऑटोमेटिक सिग्नल योजना को अमलीजामा पहनाया जायेगा.

सड़क की 1173 करोड़ की योजना की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को सड़क की 1173 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसमें एनएच-319 के परैया (बोधगया) से मोहनिया (कैमूर) खंड को चार लेन, एनएच 333 पर सरवन-चकाई के पक्के शोल्डर सहित दो लेन का सुधार, कुल लंबाई 15.972 किमी, कटिहार जिले में एनएच-81 के पक्के कंधे के साथ दो लेन का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण अन्य परियोजनाएं का भी उद्घाटन करेंगे.

63 करोड़ की आइटी योजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान शुक्रवार को करीब 63 करोड़ की लागत से इलेक्ट्रॉनिक्स और आइटी से जुड़ी योजनाओं का आधारशिला रखेंगे. इनमें आइटी परियोजनाओं को सहयोग देने के लिए डिजिटल और इंफ्रास्ट्रक्चरल सहयोग की यूनिट लगायी जायेंगी.

ग्रामीण विकास, आवास एवं महिलाओं से जुड़ी योजनाएं भी हैं शामिल

प्रधानमंत्री अपनी सभा में ग्रामीण विकास, आवास और महिलाओं से जुड़ी कई योजनाओं की आधारशिला और उद्घाटन करेंगे. इनमें 40 हजार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए 162 करोड़ रुपये लाभान्वितों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. 61,500 स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओं के खाते में 400 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कोट

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 53वीं बार बिहार यात्रा कर राज्य के विकास में अभूतपूर्व योगदान देने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की नयी ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: ‘RJD नेताओं को लाठियों से मारकर घर से भगाओ’, केंद्रीय मंत्री की कार्यकर्ताओं से अपील 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version