लोकसभा चुनाव 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल भी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में अब अगले सप्ताह से बिहार में भाजपा के बड़े नेताओं का ताबड़तोड़ दौरा शुरू होगा. इसकी शुरुआत 30 जनवरी को कटिहार में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा से होगी. इसके बाद चार फरवरी को बेतिया के सुगौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है.
प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर पहले 13 जनवरी और फिर 27 जनवरी की तिथि तय की गयी थी, लेकिन विभिन्न कारणों से पीएम के दौरे को स्थगित कर दिया गया था. प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान बिहार को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं. इस दौरान अरबों रुपये की योजनाओं का उद्घाटन, कार्यारंभ व शिलान्यास प्रस्तावित है.
पश्चिम चंपारण और कटिहार दोनों जिलों में होने वाले कार्यक्रम में उस लोकसभा क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ता के अलावा आसपास के क्षेत्रों के भी पार्टी नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. पार्टी नेताओं के अनुसार 25 जनवरी से लेकर चुनाव अधिसूचना जारी होने के पहले तक पार्टी 10 बड़ी रैली करने जा रही है. इन रैलियों में प्रधानमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.
Also Read: अयोध्या के राम मंदिर से पाकिस्तान को लगी मिर्ची! अब पीएम नरेंद्र मोदी से इस बात का है डर
Also Read: पटना में सियासी हलचल तेज, इस तारीख को बन रहा है जेपी नड्डा के बिहार आने का कार्यक्रम
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट