पुलिस ने 32 लोगों को किया गिरफ्तार
थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाही के अनुसार, रविवार की सुबह पुलिस को बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध रूप से रहने की लोकेशन के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल करने मौके पर पहुंची तो वहां करीब 32 लोग ऐसे मिले जो अवैध रूप से जो झोपड़ झुग्गियों में रह रहे थे. इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है और यहां इन्हें कौन लेकर आया यह भी पता लगाया जा रहा है.
चार युवकों के पास से मिले बांग्लादेश के पासपोर्ट और वीजा
वहीं, पुलिस के अनुसार आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 14 स्थित खाली जमीन पर झुग्गी झोपड़ी में करीब 15 पुरुष, 13 महिलाएं और 12 बच्चे रह रहे थे. इन सभी लोगों में से चार लोगों के पास से पुलिस को बांग्लादेश के पासपोर्ट और वीजा भी मिले हैं. जबकि कुछ लोगों के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद हुए हैं.
बंगाल बॉर्डर पार करके बिहार के रास्ते भारत आए
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवास विकास सेक्टर-14 में रह रहे इन लोगों के पास बिजली का कनेक्शन भी है, और डीटीएच कनेक्शन भी लगा हुआ है. वहीं, बताया जा रहा है कि यह लोग बांग्लादेश से बंगाल बॉर्डर पार करके बिहार के रास्ते भारत आए हैं. सूत्रों की माने तो जो ठेकेदार इन्हें लेकर आया है उसने इनसे 15 से 20 हजार रुपए भी लिए थे.