फ्लिपकार्ट डकैती कांड में शामिल वैशाली जिले के दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा, अब तक पांच आरोपी  गए जेल

भागलपुर: फ्लिपकार्ट डकैती व हत्या कांड में पुलिस इससे पहले संदीप झा को झारखंड के बोकारो व राजा महतो को पश्चिम बंगाल के हावड़ा से गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

By Prashant Tiwari | February 13, 2025 9:22 PM
an image

भागलपुर: सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में फ्लिपकार्ट के गोदाम में डकैती के दौरान डिलीवरी ब्वॉय प्रकाश मिश्रा की हत्या करने में शामिल दो और अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है. उनकी पहचान वैशाली जिले के सराय थाना के मरिचा राम गांव निवासी नीतीश कुमार उर्फ दुर्लभ और लालगंज थाना के युसूफपुर के मोहित दादा उर्फ जयप्रकाश के रूप में किया गया है. दोनों अपराधी पताही पावर ग्रिड न्यू फोरलेन के समीप किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों अपराधियों को दबोच लिया है. उनको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद जारी है. 

अभिषेक कुमार उर्फ भक्कू ने कोर्ट में किया था सरेंडर

फ्लिपकार्ट डकैती व हत्या कांड में पुलिस इससे पहले संदीप झा को झारखंड के बोकारो व राजा महतो को पश्चिम बंगाल के हावड़ा से गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं, अभिषेक कुमार उर्फ भक्कू ने कोर्ट में सरेंडर किया था. इस कांड में फरार चल रहे शूटर अहियापुर के सलेमपुर निवासी मो. वसीम उर्फ खान, विष्णु कुमार, कल्लू कुमार, नन्की, टिंकू, सुमंत समेत अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार दोनों अपराधी दुर्लभ और मोहित पूर्व में जेल भेजे गए अभिषेक कुमार उर्फ भक्कू का दोस्त है. उसने ही दोनों को डकैती के लिए लेकर पहुंचे थे.

सदर थाने में पकड़े गए अपराधी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी

सदर थाने की पुलिस ने मधौल कांटी न्यू बाईपास फोरलेन स्थित मादापुर से हाइवे लुटेरा गिरोह के एक शातिर को दबोचा है. उसकी पहचान वैशाली जिले के सराय थाना के मरिचाराम गांव निवासी विसुन कुमार साह के रूप में किया गया है. उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा व लाल रंग की अपाचे बाइक बरामद की गयी है. बाइक का इंजन व चेचिस नंबर खरोचा हुआ है. इससे आशंका है कि चोरी या फिर लूट की बाइक से पकड़ा गया शातिर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहा था. मामले को लेकर जमादार रामनारायण सिंह के बयान पर थाने में आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़ाये शातिर विसुन कुमार साह ने बरामद कट्टा के बारे में बताया है कि फ्लिपकार्ट डकैती कांड का साजिशकर्ता राजा महतो ने उसको कट्टा रखने के लिए दिया था. इसका इस्तेमाल डकैती कांड में भी किया गया था.

 पुलिस जवानों के सहयोग से पकड़ाया 

थाने में दर्ज प्राथमिकी में जमादार ने बताया है कि बुधवार की रात मधौल कांटी न्यू बाईपास फोरलेन पर गश्ती कर रहे थे. जैसे ही मादापुर मनोकामना मंदिर के समीप पहुंचे कि देखा कि कांटी की ओर से लाल रंग के अपाचे पर सवार होकर युवक तेजी आ रहा है. उसको टॉर्च की रौशनी देकर रुकने का इशारा किया तो वह तेजी से गाड़ी भगाने लगा. जिसको पुलिस जवानों के सहयोग से पकड़ लिया गया. भागने का कारण पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उसने अपना नाम विसुन कुमार साह बताया . उसके कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ. बाइक का इंजन व चेचिस नंबर भी स्पष्ट नहीं था. उसने पुलिस को बताया कि वह बाइक चोरी करके लाता है. इसी का इस्तेमाल लूट कांड में करता है.

इसे भी पढ़ें: अपराध से अर्जित संपत्ति मामलों को लेकर भागलपुर पुलिस सख्त, 77 अपराधी रडार पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version