भोजपुर में लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक लुटेरा और एक पुलिसकर्मी घायल

भोजपुर पुलिस ने गुरुवार को पेट्रोल पंप कर्मी से साढ़े चार लाख लूट कर भाग रहे लुटेरों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है. वारदात नगर थाना क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर के सामने हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2023 2:55 PM
an image

आरा. भोजपुर पुलिस ने गुरुवार को पेट्रोल पंप कर्मी से साढ़े चार लाख लूट कर भाग रहे लुटेरों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है. वारदात नगर थाना क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर के सामने हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है. घटना के दौरान शहर के बीचो-बीच घंटों अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है. भोजपुर के एसपी ने घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी है. फरार दो लुटेरों की गिरफ्तारी करने के लिए लगातार छापेमारी करने का निर्देश भी दिया है.

पेट्रोल पंप कर्मी से 4 लाख 50 हज़ार रुपये की लूट 

घटना के संबंध में कहा जाता है कि सुशांत जैन नामक पेट्रोल पंप कर्मी रोजाना की तरह गुरुवार को भी अपने पेट्रोल पंप से 4 लाख 50 हज़ार रुपये नकदी जमा करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक जा रहा था. इसी बीच, हथियारबंद तीन अपराधियों ने बैंक के गेट पर उसे घेरते हुए रुपयों से भरा बैग लूटकर भागने लगे. पेट्रोल पंप कर्मी भाग रहे अपराधियों का पीछा करना शुरू किया. हो-हल्ला के दौरान ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लुटेरों का पीछा करने लगी. इस बीच, लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने एक हथियारबंद लुटेरे को गोली मार दी. जख्मी लुटेरे को पकड़ लिया गया है.

अपराधी के बयान पर नगर थाने में एक मामला दर्ज

इस मुठभेड़ में एक क्रॉस मोबाइल का जवान भी घायल हुआ है. उसके पेट में गोली लगी है. घायल क्रॉस मोबाइल के जवान का इलाज आरा के एक निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है. घायल लुटेरे का इलाज आरा के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. दोनों की हालत सामान्य बतायी जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की जान खतरे से बाहर है. इधर, घायल अपराधी के बयान पर नगर थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस फरार हुए दो लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार नाकेबंदी कर छापेमारी कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version