बिहार में सियासी हलचल तेज, तेजस्वी यादव के आवास पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस, एसडीएम और सिटी एसपी भी मौजूद

तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस पहुंच गई है, जिससे हंगामा तेज हो गया है. तेजस्वी यादव के आवास पर एसडीपीओ समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

By Anand Shekhar | February 11, 2024 9:54 PM
an image

बिहार में सोमवार से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. जहां नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित एनडीए की नई सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. लेकिन इससे पहले बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस पहुंच गई है, जिससे हंगामा तेज हो गया है. तेजस्वी यादव के आवास पर एसडीपीओ समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सिटी एसपी और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. पुलिस बल की तैनाती के बाद हड़कंप देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि कुछ बड़ा होने वाला है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version