ससुराल वालों ने क्या कहा ?
ससुराल के लोगों ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद हुआ उसके बाद सीमा ने फांसी लगा लिया . घर से शव फिर गन्ने के खेत में कैसे पहुंचा. दूसरी ओर मृतका के मायके वालो ने हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. मृतका के मायके वालो के अनुसार महिला की हत्या कर शव को छुपाने की नियत से गन्ने के खेत में फेंक दिया गया है.
मायके वालों ने क्या कहा ?
मृतका के चाचा रामजतन यादव ने बताया कि करीब 9 साल पहले सीमा की शादी मदरहवा निवासी साहब यादव से हुई थी . जो वर्तमान में नगर के वार्ड 19 बगीचा टोला मे घर बनाकर रहते हैं. मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे हम लोगों को खबर मिली की सीमा की ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी है .हम लोग जब वहां पहुंचे तो सीमा के ससुराल में न सीमा ही थी और नहीं उसके ससुराल वाले लोगो के बताये अनुसार हम लोगो ने बगल के सरेह स्थित गन्ने की खेत मे खोज शुरु की तो सीमा का शव गन्ने के खेत से मिला . उसके बाद इसकी सूचना स्थानीय नगर थाना को दी गई .
Also Read: बिना सुरक्षा इंतजाम के नाला निर्माण बना जानलेवा! निर्माणाधीन नाला का छड़ घुसने से एक्सिस बैंक के कर्मी की हुई मौत
सीमा के ससुराल वाले गायब
सीमा को तीन बच्चे भी है . सीमा के ससुराल वाले तीनो बच्चो सहित घर से गायब हैं .इससे यह स्पष्ट है कि ससुराल वालों द्वारा सीमा की हत्या कर उसके शव को छिपाने की नियत से सरेह में फेंक दिया गया था .वही नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया मृतका के गले पर काला चौड़ा निशान हैं .प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला प्रतीत होता है . लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा .पुलिस गहन जांच पड़ताल की जा रही है. अभी कोई आवेदन नहीं दिया है.आवेदन देने के लिए बोला गया है.