Bihar: चौकीदार हत्या मामले में पुलिस का खुलासा, शराब तस्करों ने बदले की भावना से ली थी जान

बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक चौकीदार को शराब तस्करों को जेल भेजने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.

By Prashant Tiwari | December 4, 2024 7:24 PM
feature

बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक चौकीदार को शराब तस्करों को जेल भेजने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिस ने बुधवार को चौकीदार की हत्या मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दावा किया कि जेल भेजने के प्रतिशोध में शराब तस्करों ने चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दरअसल, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में तैनात चौकीदार झमिंद्र राय का शव मंगलवार को सोनवलिया गांव के पास से बरामद किया गया था. राय एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते मे अपराधियों ने उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.

SP ने किया था जांच टीम का गठन 

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने तत्काल एक विशेष जांच टीम का गठन किया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी. दीक्षित ने बताया कि गम्हरिया गांव निवासी सुरेंद्र राय को पुलिस ने अगस्त महीने में शराब के साथ गिरफ्तार किया था. अक्तूबर माह में जेल से बाहर निकलने के बाद उसने बेटे बिकेश के साथ मिलकर चौकीदार की हत्या की प्लानिंग बनाई थी. उसे आशंका थी कि चौकीदार राय की सूचना के बाद ही उसकी गिरफ्तारी हुई. इसके बाद वह इससे बदला लेने के फिराक में था. 

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार की रात झमिंद्र राय एक शादी समारोह से जब लौट रहे थे तब सुरेंद्र राय और उनके पुत्र बिकेश कुमार ने चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी. इस मामले में पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने चौकीदार से लूटी गयी बाईक, मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त चाकू के अलावा एक देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात जब पुलिस छापेमारी करने गम्हरिया गांव में पहुंची, तब बिकेश कुमार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें बिकेश को पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar: 244 करोड़ की लागत से रिडेवलप हो रहा ये रेलवे स्टेशन, लूक और सुविधाओं के मामले में एयरपोर्ट को देगा टक्कर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version