Video: गोपालगंज में पुलिस ने मवेशियों से भरी गाड़ी की जब्त, दो पशु तस्कर भी गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी में तस्करी कर ले जाए जा रहे सात मवेशियों को जब्त किया है. साथ ही दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. यह सफलता मीरगंज थाने की पुलिस को सबेया चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग के दौरान मिली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2023 8:21 PM
feature

गोपालगंज की मीरगंज पुलिस ने सबेया चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान सात मवेशियों से भरे पिकअप वाहन को जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पशु तस्करों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के नरहवा निवासी इरशाद तथा यूपी के कुशीनगर जिले के रियाजुद्दीन शामिल हैं. हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने इस संबंध में कहा कि पुलिस को देखकर दोनों तस्कर पिकअप वाहन लेकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर पिपरा के पास से दोनों पशु तस्करों को पकड़ लिया. दोनों मवेशी तस्करों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है….

Also Read: गोपालगंज पुजारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, प्रेमिका समेत तीन गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version